Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भीषण हादसा: तेलंगाना में बस और ट्रक की टक्कर में 17 लोगों की मौत, कई घायल

Aryan
3 Nov 2025 10:01 AM IST
भीषण हादसा: तेलंगाना में बस और ट्रक की टक्कर में 17 लोगों की मौत, कई घायल
x
फिलहाल चालक की पहचान की जा रही है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

रंगारेड्डी। तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस और ट्रक की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर और केटीआर ने घटना पर शोक जताया और घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

रंगारेड्डी जिले के चेवेला मंडल में खनापुर गेट के पास घटना हुई

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेला मंडल में खनापुर गेट के पास यह घटना हुई है। पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह के समय हुआ जब टिपर गलत दिशा से आ रहा था और बस से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का माल बस पर जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह ट्रक चालक का गलत दिशा में वाहन चलाना लग रही है। फिलहाल चालक की पहचान की जा रही है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Next Story