Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर भीषण हादसा! ट्रक-टेंपो की टक्कर से 5 श्रद्धालुओं की मौत और 14 घायल

Aryan
16 Nov 2025 12:04 PM IST
जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर भीषण हादसा! ट्रक-टेंपो की टक्कर से 5 श्रद्धालुओं की  मौत और 14 घायल
x

जोधपुर। आज यानी रविवार को जोधपुर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भयंकर सड़क हादसा हो गया। दरअसल बालेसर थाना क्षेत्र में रामदेवरा दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का टेंपो सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाले ट्रक से जा भिड़ा। इस भीषण टक्कर से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को एमडीएम अस्पताल जोधपुर में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु गुजरात के साबरकांठा जिले के रहने वाले हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग-125 पर खारी बेरी गांव के पास हुआ हादसा

यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-125 पर खारी बेरी गांव के पास हुआ। बालेसर थाना प्रभारी मूल सिंह भाटी ने कहा कि बाजरे की बोरियों से भरा ट्रक तेज गति की वजह से अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे टेंपो से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया, जबकि ट्रक भी आगे जाकर उलट गया।

श्रद्धालु साबरकांठा जिले से रामदेवरा के दर्शन के लिए जा रहे थे

टेंपो में आगे बैठे महेंद्र ने बताया कि सभी श्रद्धालु गुजरात के साबरकांठा जिले से रामदेवरा के दर्शन के लिए निकले थे। हादसे के बाद तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हाईवे से गुजरने वाले चालकों ने दुर्घटना के तुरंत बाद अपने वाहन रोककर घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर बालेसर, आगोलाई और हाईवे सेवा की तीन एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं।

शवों को बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है

घायलों को पहले बालेसर सीएचसी ले जाया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद में सबको जोधपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल मृतकों के शवों को बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में रखा गया है और ट्रक चालक की तलाश जारी है। अभी हादसे की जांच चल रही है।


Next Story