
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- टी20 विश्व कप 2026 में...
टी20 विश्व कप 2026 में चुने गए खिलाड़ियों का विजय हजारे में कैसा रहा प्रदर्शन? जानें कौन रहा हिट और कौन फ्लॉप

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है खिलाड़ियों की हालिया फॉर्म कैसी है। ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी 2025/26 का प्रदर्शन उनके फॉर्म को सामने रखता है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, कुछ खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया तो कुछ ने निराश कर दिया।
क्यों खेले सभी खिलाड़ी
दरअसल बीसीसीआई ने इस सीजन से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों के लिए एक खास नियम बना दिया। बता दें कि कम से कम दो घरेलू मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसी नियम के तहत विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी घरेलू क्रिकेट का रुख किया था। टीम इंडिया में चुने गए 15 में से 14 खिलाड़ियों ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया।
सूर्यकुमार यादव- टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विजय हजारे में सिर्फ दो मैच खेले, लेकिन फॉर्म टेस्टिंग में वह फेल साबित हुए। हिमाचल के खिलाफ 24 और पंजाब के खिलाफ 15 रन उनकी बैटिंग का हिस्सा रहे।
तिलक वर्मा- तिलक वर्मा ने चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार 109 रन जड़े और फिर बंगाल के खिलाफ 34 रन बनाकर निरंतरता दिखाई। तिलक की स्थिरता भारत के मिडिल ऑर्डर के लिए राहतभरी खबर है। हालांकि, वह चोटिल हो गए हैं और टी20 विश्व कप में उनके खेलने पर संशय है।
रिंकू सिंह - भारत के भरोसेमंद फिनिशर रिंकू सिंह ने विजय हजारे टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखाया। हैदराबाद के खिलाफ 67, चंडीगढ़ के खिलाफ 106*, बड़ौदा के खिलाफ 63, असम के खिलाफ 37*, जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 41, विदर्भ के खिलाफ 57* और बंगाल के खिलाफ 37* जैसी पारियों ने उनका रिपोर्ट कार्ड बेहद प्रभावी बना दिया।
केएल राहुल- भारत के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप हो गए। वह कर्नाटक के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 28 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए।
मोहम्मद सिराज- तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी बंगाल के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर 4 विकेट लिए। बता दें कि सिराज हैदराबाज के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
वाशिंगटन सुंदर- वाशिंगटन सुंदर ने त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए तमिलनाडु के लिए पारी का आगाज किया। सुंदर हालांकि सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट लिया।
अक्षर पटेल- अक्षर पटेल ने आंध्र के खिलाफ 130 रन बनाए और दो विकेट भी झटके, जबकि ओडिशा के खिलाफ 73 रन बनाकर चयन को सही साबित किया।
प्रसिद्ध कृष्णा- प्रसिद्ध कृष्णा भी विजय हजारे ट्रॉफी के छठे राउंड में चमके। उन्होंने 8 ओवर में राजस्थान क खिलाफ कर्नाटक के लिए खेलते हुए 36 रन दिए और 5 विकेट झटके।
ऋषभ पंत- दिल्ली के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत ने भले ही छोटी पारी खेली। लेकिन, वह काफी तेज खेले। उन्होंने रेलवे के खिलाफ 9 गेंद में 24 रन बनाए।
हर्षित राणा- दिल्ली के लिए ही खेलने वाले हर्षित राणा ने रेलवे के खिलाफ 7 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 42 रन देकर 1 विकेट लिया।
अभिषेक शर्मा- अभिषेक शर्मा ने महाराष्ट्र के खिलाफ 48 रन बनाए और एक विकेट लिया, उत्तराखंड के खिलाफ 30 रन बनाए और दो विकेट लिया ऐसे में दोनों विभागों में उनका प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन फिर मुंबई के खिलाफ वह आठ रन ही बना पाए और एक ओवर में 30 रन खर्च किए।
श्रेयस अय्यर- श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने के बाद अब सीधा विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की है। उन्होंने मुंबई की कप्तानी करते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 53 गेंद में 82 रन ठोके। बता दें कि वह भारत के वनडे में उपकप्तान हैं।
यशस्वी जायसवाल- मुंबई के लिए ही खेलने वाले यशस्वी जायसवाल हिमाचल प्रदेश के खिलाफ फ्लॉप रहे। उन्होंने 18 गेंद में 15 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्डी, विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के छठे राउंड में नहीं खेले थे।




