
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सोना कितना है असली,...
सोना कितना है असली, ऑफलाइन शुद्धता की जांच के लिए खर्च करने होंगे मात्र 45 रुपये, ऑनलाइन जांच के लिए यह ऐप है

नई दिल्ली। भारतवासियों को सोना पहनना बहुत पंसद होता है खासकर महिलाओं को। शादियों के सीजन में उपहार में सोना देने का आज भी प्रचलन है। दिवाली आने में कुछ ही समय बचा है। इस त्योहार के दौरान सोना या चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। बता दें कि हाल में सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से इसकी खरीदारी में गिरावट आई है। लेकिन आजकल बाजार में नकली सोने की बिक्री भी खूब हो रही है। ऐसे में सबके मन में सवाल आता है, इससे कैसे बचें। अब ग्राहकों के लिए खुशखबरी है कि भारतीय मानक ब्यूरो ने अधिकांश जिलों में सोने की हॉलमार्किंग को आवश्यक कर दिया है। इसके लिए BIS केयर का ऐप भी लॉन्च किया है।
BIS केयर नाम का ऐप किया लॉन्च
ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने अधिकांश जिलों में सोने की हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है। इसके लिए BIS केयर नाम का एक ऐप लॉन्च किया गया है। ऐप की मदद से उपभोक्ता यह को यह पता लग जाएगा कि सोना असली है या नकली। सबसे दिलचस्प है कि किसी भी तरह की मिलावट का पता करने के लिए आपको केवल 45 रुपये खर्च करने पड़ेगें। इस उपाय से आप खरीदारी करने के समय फ्रॉड का शिकार नहीं होंगे।
क्यों आवश्यक है हॉलमार्किंग
दरअसल फेस्टिव सीजन में सोने की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में कई कारोबारी घटिया क्वॉलिटी की या मिलावटी सोना बेचकर मुनाफा कमाने की सोचते हैं। इसे ही ध्यान में रखते हुए BIS ने हॉलमार्किंग लागू किया है। इससे सोने की शुद्धता और गुणवत्ता की जांच होती है। बता दें कि हॉलमार्किंग एक आधिकारिक प्रमाण पत्र है, जिसकी वजह से पता लगता है कि दुकानदार सोने को जितना शुद्ध बता रहा है सच में उतना शुद्ध है या नहीं।
इस तरह से शुद्धता की करें जांच
सोने की शुद्धता ऑनलाइन जांच करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर BIS CARE ऐप को डाउनलोड करना होगा। अब हालमार्क ज्वेलरी पर 6 डिजिट के HUID नंबर को देखना पड़ेगा। उसके बाद ऐप में जाकर Verify HUID वाले ऑप्शन में जाकर HUID नंबर डालना होगा, फिर Search बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पता लग जाएगा कि सोना कितना खरा है। इससे हॉलमार्किंग की जानकारी सामने आ जाएगी।
गौरतलब है कि अगर दी गई जानकारी ज्वेलर की दी गई जानकारी से मैच होता हो तो मतलब आपका सोना असली है। लेकिन मैच नहीं होने पर BIS CARE ऐप के जरिए आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं। लेकिन अगर ऑफलाइन सोने की शुद्धता की जांच करानी है, तो सेंटर्स पर जा सकते हैं, जो कि BIS द्वारा मान्यता प्राप्त होती हैं। इस जांच के लिए आपको 45 रुपये खर्च करने होंगे।