Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Real Estate: अभिनेता ऋतिक रोशन और उनके पिता ने मुंबई में खरीदे चार कमर्शियल यूनिट, जानें कितने करोड़ में हुई डील...

Aryan
2 Dec 2025 9:30 PM IST
Real Estate: अभिनेता ऋतिक रोशन और उनके पिता ने मुंबई में खरीदे चार कमर्शियल यूनिट, जानें कितने करोड़ में हुई डील...
x
ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की कंपनी HRX Digitech LLP ने चार कमर्शियल यूनिट्स की खरीदारी की है।

मुंबई। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और उनके पिता फिल्ममेकर राकेश रोशन ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में बड़ी कमर्शियल प्रापर्टी खरीदी है। दोनों की साझा कंपनी HRX Digitech LLP ने कुल 10.90 करोड़ रुपये में चार कमर्शियल यूनिट खरीदी है। यह डील हाल ही में रजिस्टर्ड हुई है। इसकी जानकारी महाराष्ट्र IGR रिकॉर्ड से मिली है। बता दें कि यह लोकेशन मुंबई के सबसे प्रीमियम बिजनेस हब में से एक है।

10.90 करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी

ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की कंपनी HRX Digitech LLP ने चार कमर्शियल यूनिट्स की खरीदारी की है। इसे 10.90 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। यह डील महाराष्ट्र IGR के रिकॉर्ड के अनुसार नवंबर 2025 में रजिस्टर्ड हुई है। इसे अंधेरी वेस्ट में फिल्मी कलाकारों और क्रिएटिव इंडस्ट्री के लिए सबसे पसंदीदा बिजनेस स्पॉट कहा जाता है। यहां की मजबूत कनेक्टिविटी और विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर इसे हाई-डिमांड वाला मार्केट बनाते हैं।

अंधेरी वेस्ट में प्रॉपर्टी वैल्यू हाई है

अंधेरी वेस्ट में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, लिंक रोड, मेट्रो और रेलवे की नजदीकी इसकी सबसे बड़ी USP है। इस इलाके में बड़े स्टूडियो, क्रिएटिव एजेंसियां, प्रोडक्शन हाउस और बिजनेस पार्क मौजूद हैं। हाई-स्ट्रीट मार्केट और कैफे जैसी सुविधाएं इसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बेस्ट लोकेशन बनाती हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार अपडेट होने से इस क्षेत्र में प्रॉपर्टी वैल्यू और बढ़ रहा है।

प्रॉपर्टी मार्केट में उछाल के बीच हुई यह डील

मुंबई ने नवंबर 2025 में 12,283 हाउसिंग यूनिट्स रजिस्टर्ड कराकर 2013 के बाद का सबसे बेहतर नवंबर दर्ज किया है। सालों-साल बिक्री में 20% की बढ़ोतरी देखी गई है। वैल्यू टर्म्स में भी रजिस्ट्रेशन 174 बिलियन रुपये तक पहुंच गया। ऐसे माहौल में रोशन फैमिली जैसी हाई-प्रोफाइल डील्स दिखाती हैं कि रियल एस्टेट मार्केट में निवेशकों का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है।

चारो यूनिट में कई पार्किंग है

पहली यूनिट 3.42 करोड़ रुपये में खरीदी गई है, जिसकी RERA कार्पेट एरिया 79.15 वर्ग मीटर है और इसमें दो पार्किंग शामिल हैं। दूसरी यूनिट 2.19 करोड़ की है, जिसका एरिया 50.63 वर्ग मीटर है और इसमें एक पार्किंग मिलती है। तीसरी यूनिट 3.39 करोड़ रुपये में खरीदी गई है, जिसका एरिया 78.50 वर्ग मीटर है। वहीं चौथी यूनिट 1.90 करोड़ रुपये में रजिस्टर्ड हुई, जिसका एरिया 43.94 वर्ग मीटर है।

Next Story