Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रेलवे स्टेशन पर खड़ी डीजल से भरी मालवाहक गाड़ी में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों के लिए आग बुझाना बनी चुनौती!

Aryan
13 July 2025 12:45 PM IST
रेलवे स्टेशन पर खड़ी डीजल से भरी मालवाहक गाड़ी में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों के लिए आग बुझाना बनी चुनौती!
x
आग लगने के सही कारण का पता किया जा रहा है, दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे

तिरुवल्लूर। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में रेलवे स्टेशन पर खड़ी डीजल से भरी माल वाहक गाड़ी में आग लग गई। आग लगने पर आसपास के लोगों ने दमकल कर्मी को सूचना दी। दमकल कर्मी पानी के टैंकर की मदद से आग बुझाने में जुटे हैं। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी। आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल सका है। मालगाड़ी में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

आग कई बोगियों तक फैल गई

आग कई बोगियों तक फैल गई, जिसमें से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। इस घटना से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मालगाड़ी में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। आग इतनी भयंकर थी कि तेज लपटों के साथ पूरे आसमान में धुएं का काला गुबार ही दिखाई दे रहा है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस घटना में किसी की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। आग की सूचना मिलते ही स्टाफ हरकत में आ गया।

आग बुझाना काफी मुश्किल हो गया

कई घंटों की मशक्कत के बाद भी दमकल कर्मी आग पर काबू नहीं पा सके हैं। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन की बोगियों में डीजल भरा था। ऐसे में आग लगते ही डीजल भी जलने लगा, जिससे आग बुझाना काफी मुश्किल हो गया। यह आग एक-एक करके लगातार 4 बोगियों तक फैल गई। ट्रेन में भरा डीजल धूं-धूं कर जलने लगा। अग्निशमन सेवा की प्रमुख सीमा अग्रवाल के अनुसार सूचना मिलते ही हमारी टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाना शुरू कर दिया। डीजल में आग लगने की वजह से इसे बुझाना बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। ऐसे में कई अन्य टीमें भी मौके के लिए रवाना की गई हैं।

Next Story