
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सोने-चांदी में जबरदस्त...
सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल! बनाया नया रिकॉर्ड 1300 की उछाल, 3000 रु. महंगी हुई चांदी, जानें क्या है आपके शहर में ताजा भाव

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन की शुरुआत होने से ठीक पहले सोने और चांदी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी हैं। सोना ने फिर नया रिकॉर्ड बनाते हुए वायदा बाजार में रिकॉर्ड 1.10 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। भूराजनीतिक अनिश्चितता और अमेरिका के कमजोर जॉब आंकड़ों के बीच सोने की चमक और तेज हुई है।
0.54 प्रतिशत की तेजी दर्ज
जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी कमजोर जॉब्स आंकड़े और यूएस फेड की तरफ से रेट कटौती की उम्मीद के बीच सोना 3655.८३ डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। यानी इसमें 0.54 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।
आपके शहर का ताजा भाव
आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,10,440 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना का भाव 1,01,250 रुपये है। इसी तरह आर्थिक राजधानी मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,10,290 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,01,100 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है। साथ ही जयपुर, अहमदाबाद और पटना में 24 कैरेट सोना 1,10,340 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,01,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।