
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- हुमा कुरैशी के साथ...
हुमा कुरैशी के साथ जॉली एलएलबी 2 में हुई बड़ी नाइंसाफी! फाइनल कट में सीन हटने से लगा धक्का, जानें अभिनेत्री ने क्या कहा


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है। हाल ही हुमा महारानी 4 सीरीज में नजर आई थी। जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इस वजह से वो ऐसी फिल्में ही चुनती हैं जिसमें उनका किरदार दमदार हो। हालांकि अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 में उनके साथ बहुत नाइंसाफी हुई। एक तो एक्ट्रेस का फिल्म में छोटा रोल और दूसरा उसे मूवी से हटा दिया गया।

इस पर हुमा कुरैशी ने खास नाराजगी जाहिर की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, महारानी 4 की अभिनेत्री ने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि वह फाइनल कट से बहुत नाराज थीं।

निर्देशक सुभाष कपूर के साथ हुमा कुरैशी तीन प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं। इनमें जॉली एलएलबी 2, वेब सीरीज महारानी और जॉली एलएलबी 3 शामिल है। एक इंटरव्यू में हुमा कुरैशी ने कहा कि हमारा पहला कोलैबोरेशन जॉली एलएलबी 2 में था।

वहीं हुमा कुरैशी मेरा उसमें कोई बहुत बड़ा रोल नहीं था, लेकिन एडिटिंग के दौरान, मेरी भूमिका और भी छोटी हो गई। मुझे याद है कि मैं इस बात से बहुत परेशान थी और कह रही थी, मैं इस फिल्म में कुछ नहीं कर रही हूं।

हालांकि सुभाष कपूर लगातार उन्हें मनाते रहे और मैसेज भेजकर ये बताते रहे कि लोगों को उनका किरदार पुष्पा पांडे कितना पसंद आया। उन्होंने मुस्कुराते हुए याद किया, वह मुझे लगातार मैसेज भेजते रहते थे कि लोगों को यह बात पसंद है कि वह शराब पीती हैं या कुछ और वह बस मुझे बेहतर महसूस कराने की कोशिश करते थे।

हालांकि, हुमा ने माना कि फाइनल कट सी उनकी सीन हटाने से वो बेहद नाराज थीं। खासकर इसलिए क्योंकि उनका एक सबसे दमदार सीन फाइनल कट में जगह नहीं बना पाया।

वहीं उन्होंने कहा कि एक बहुत ही दमदार सीन ट्रेलर में था, लेकिन फिल्म में नहीं आया, जिसमें मैं अक्षय सर के किरदार पर चिल्लाती हूं और उन्हें सही रास्ता दिखाती हूं।




