Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

‘टॉक्सिक’ में हुमा कुरैशी के दमदार एलिजाबेथ लुक ने मचाई धूम, फिल्म का पोस्टर देख फैंस बोले- पूरी वाइब हॉलीवुड जैसी...

Aryan
28 Dec 2025 4:31 PM IST
‘टॉक्सिक’ में हुमा कुरैशी के दमदार एलिजाबेथ लुक ने मचाई धूम, फिल्म का पोस्टर देख फैंस बोले- पूरी वाइब हॉलीवुड जैसी...
x

मुंबई। साउथ एक्टर यश अपनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। लोग यश की अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में कियारा आडवाणी के किरदार नादिया का लुक पेश किया था। वहीं अब फिल्म के दूसरे किरदार का भी लोगों पता चल गया है। दरअसल हुमा कुरैशी के किरदार एलिजाबेथ का नया पोस्टर सामने आया है।


पोस्टर में हुमा कुरैशी को काले रंग की एम्बेसडर कार के बगल में खड़ा दिखाया गया है, जिसमें उनका शाही और पावरफुल अंदाज साफ नजर आ रहा है।


सोशल मीडिया पर फिल्म के मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि यह हैं हुमा कुरैशी एलिजाबेथ के रूप में।


फैंस ने हुमा के इस लुक की जमकर तारीफ की और कहा कि बिल्कुल वाइब हॉलीवुड वाली लग रही है।


फिल्म गीतु मोहनदास द्वारा डायरेक्ट की जा रही है और इसे बड़े पैमाने पर पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा।


कुछ वक्त पहले हुमा ने ‘टॉक्सिक’ के बारे में बात करते हुए इसे इंडियन सिनेमा की बड़ी फिल्म के तौर पर बताया था।

Next Story