Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'प्लेन में मानव बम है, हैदराबाद मत ले जाना' — इंडिगो फ्लाइट को धमकी भरा मेल, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

DeskNoida
2 Nov 2025 3:00 AM IST
प्लेन में मानव बम है, हैदराबाद मत ले जाना — इंडिगो फ्लाइट को धमकी भरा मेल, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
x
इस ईमेल में दावा किया गया था कि विमान में “ह्यूमन बॉम्ब” है और इसे हैदराबाद में लैंड नहीं करने दिया जाए।

इंडिगो की एक फ्लाइट में शनिवार सुबह हड़कंप मच गया जब उसे सुरक्षा खतरे के चलते मुंबई डायवर्ट करना पड़ा। दरअसल, जेद्दाह से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 68 को लेकर राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हैदराबाद को धमकी भरा ईमेल मिला। इस ईमेल में दावा किया गया था कि विमान में “ह्यूमन बॉम्ब” है और इसे हैदराबाद में लैंड नहीं करने दिया जाए।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यह ईमेल सुबह करीब 5:30 बजे मिला। मेल में लिखा था कि फ्लाइट में “एलटीटीई-आईएसआई ऑपरेटिव्स” सवार हैं, जो 1984 के मद्रास एयरपोर्ट जैसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जैसे ही यह जानकारी मिली, एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो की सुरक्षा टीम हरकत में आ गई। तुरंत फ्लाइट को हैदराबाद की बजाय मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया।

विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जहां CISF और स्थानीय पुलिस ने पूरे विमान की सघन जांच की। इंडिगो के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फ्लाइट 6E 68 को सुरक्षा खतरे की सूचना मिलने के बाद सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और संबंधित एजेंसियों को जानकारी दी गई। जांच पूरी होने के बाद यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

हालांकि जांच में अभी तक किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं। साइबर सेल इस बात की जांच कर रही है कि धमकी भरा ईमेल कहां से भेजा गया और इसका मकसद क्या था।

इस बीच, चेन्नई से भी एक और झूठी धमकी का मामला सामने आया। शास्त्री भवन स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय को एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि वहां बम रखा गया है। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत पहुंचकर पूरे परिसर की तलाशी ली, लेकिन जांच में यह धमकी झूठी निकली।

हाल के दिनों में एयरपोर्ट्स और सरकारी संस्थानों को मिल रही लगातार धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी प्रकार की सुरक्षा सूचना को हल्के में नहीं लिया जाएगा और हर मामले की गहराई से जांच होगी ताकि यात्रियों की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की जा सके।

Next Story