Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हुमांयू कबीर का दावा! 2026 में "पूर्व मुख्यमंत्री" कहलाएंगी ममता, मैं बनूंगा किंगमेकर! TMC बोली- दिन में सपने देख रहे...

Anjali Tyagi
10 Dec 2025 11:40 AM IST
हुमांयू कबीर का दावा! 2026 में पूर्व मुख्यमंत्री कहलाएंगी ममता, मैं बनूंगा किंगमेकर! TMC बोली- दिन में सपने देख रहे...
x

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। ऐसे में खबर है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि वह अगले चुनाव में "किंगमेकर" बनेंगे। जिस पर टीएमसी ने उन्हें "दिन में सपने देखने" वाला बताया है।

हुमायूं कबीर ने किए बड़े-बड़े दावे

कबीर ने कहा है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में न तो टीएमसी और न ही भाजपा बहुमत का आंकड़ा छू पाएगी, और सरकार गठन के लिए उनकी प्रस्तावित पार्टी का समर्थन आवश्यक होगा। उन्होंने घोषणा की है कि वह 22 दिसंबर, 2025 को एक नई राजनीतिक पार्टी की औपचारिक घोषणा करेंगे। कबीर ने 294 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटों पर चुनाव लड़ने का लक्ष्य रखा है, मुख्य रूप से मुर्शिदाबाद, मालदा और उत्तर दिनाजपुर जैसे मुस्लिम बहुल जिलों में।

"पूर्व मुख्यमंत्री" कहलाएंगी ममता- हुमायूं कबीर

बता दें कि कबीर ने भविष्यवाणी की है कि ममता बनर्जी 2026 में फिर से मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगी, बल्कि "पूर्व मुख्यमंत्री" कहलाएंगी। साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM), इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF), और वाम दलों के साथ गठबंधन करने की इच्छा भी जताई है।

टीएमसी ने दी प्रतिक्रिया

जानकारी के मुताबिक टीएमसी ने प्रतिक्रिया देते हुए का कि तृणमूल कांग्रेस ने हुमायूं कबीर के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। पार्टी ने उनके बयानों को विभाजनकारी करार दिया है। टीएमसी ने कहा कि कबीर दिन में सपने देख रहे हैं और उनके दावों का कोई आधार नहीं है। पार्टी ने उन्हें पहले ही पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी के लिए निलंबित कर दिया था। यह राजनीतिक उठापटक पश्चिम बंगाल में 2026 के चुनावों से पहले मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है।

Next Story