Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पति-पत्नी और वो: तीन बच्चों की मां ने अपने से 6 साल छोटे प्रेमी से करवा दी पति की हत्या, जानें किस तरह से रची Murder की साजिश

Aryan
11 July 2025 1:23 PM IST
पति-पत्नी और वो: तीन बच्चों की मां ने अपने से 6 साल छोटे प्रेमी से करवा दी पति की हत्या, जानें किस तरह से रची Murder की साजिश
x
बीना अपने पति का लोकेशन मनोज को बता रही थी

अलीगढ़। Aligarh Murder Case: इन दिनों प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या करने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही घटना अलीगढ़ के बरला कस्बे के मोहल्ला कोठी में घटी है। पत्नी ने प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे पति सुरेश को बृहस्पतिवार को गोली मारकर हत्या करवा दी। बीना पिछले आठ साल से अपने पति को धोखा दे रही थी। पति दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। कभी हफ्ते में तो कभी दस दिन में घर आता था। तीन बच्चों की मां बीना की दीवानगी इस कदर बढ़ गई थी कि वह अपने से छह वर्ष छोटे प्रेमी को जब मिलने बुलाती तो अपने बच्चों व पति को खाने में नींद की गोलियां खिलाकर सुला देती थी। इस बात की जानकारी थाने पहुंचे तीनों बच्चों ने पुलिस से कहा, साथ ही ये भी कह दिया कि उनकी मां को जेल भेज दो।

कस्बे के मोहल्ला कोठी के स्व.गोविंद राय के दो बेटों में बड़ा विजय गांव में रहकर मजदूरी करता है। घर के ही बगल वाले हिस्से में सुरेश परिवार के साथ रहता था। उसकी शादी फिरोजाबाद के रैपुरा क्षेत्र के बीच का नगला की 30 वर्षीय बीना संग करीब 12 वर्ष पहले हुई। सुरेश और बीना के तीन बच्चे हैं- नीतेश (10), पुनीत(8) व रोशनी(6)। सुरेश शादी के बाद से दिल्ली में नौकरी करता था। बीच-बीच में छुट्टी लेकर परिवार से मिलने जाता था। पुलिस का कहना है कि बीना का प्रेम संबंध घर से बीस मीटर की दूरी पर दुकान करने वाले मनोज से हो गया। पड़ोसी होने के नाते मनोज भी उसके घर आने लगा।

पंचायत की बैठक

सुरेश ने जब अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया तो वह नहीं मानी। फिर तय हुआ कि सामाजिक दबाव बनाने के लिए गांव में पंचायतें कराई जाय। तीन बार पंचायतें हुईं। दोनों को अलग रहने का फरमान सुनाया गया। मगर वे कस्बे से बाहर या फिर रात के अंधेरे में छुपछुप कर मिलने लगे।

सीओ गर्वित सिंह के अनुसार जांच में उजागर हुआ है कि गांव में पंचायत की पाबंदियों के बीच एक बार इन दोनों को अलीगढ़ के एक होटल में पुलिस ने दबोचा था। तब बीना ही पुलिस से ये कहकर बचाकर ले गई कि वह अपने काम से उसे लेकर आई थी। चार माह पहले भी दोनों को गांव में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। मनोज को पकडक़र थाने लाया गया। मगर वह मनोज के पक्ष में बयान देकर उसे छुड़वाकर ले आई।

सुरेश की बृहस्पतिवार को गोली मारकर हत्या

अलीगढ़ में पत्नी के प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे सुरेश (32) की बृहस्पतिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को उसकी पत्नी बीना के इशारे पर उसके प्रेमी मनोज ने अंजाम दिया। आरोपी तमंचा लेकर थाने जा पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बीना को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है।

सुरेश सुबह घर के चबूतरे पर बैठकर मोबाइल देख रहा था। तभी मनोज ने उसके सीने में तमंचे से गोली मार दी। सुरेश के बड़े भाई विजय ने मनोज पर लोहे का बाट मारने की कोशिश की। मनोज ने उन पर भी फायर कर दिया। कान पर छर्रे लगने से वह घायल हो गए।

बीना ने अपने प्रेमी मनोज संग मिलकर रची थी साजिश

बीना ने अपने प्रेमी मनोज संग मिलकर जो साजिश रची। उसका किस्सा सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। एसपीआरए अमृत जैन ने बताया कि दोनों ने सुरेश की हत्या के लिए दो प्लान बनाए थे। पहले रात को नींद में गला दबाकर हत्या करने की योजना थी। लेकिन जब इसमें सफल नहीं हो सके तो बीना ने मनोज को तमंचा दिया और कहा कि सुरेश को मारने के बाद ही अपनी शक्ल दिखाना। यहां तक कहा कि इतनी गोली मारना कि बचने न पाए। पूछताछ में मनोज ने यह बात खुद बताई है।

सीओ बरला गर्वित सिंह के अनुसार हत्या से पहले दोनों में फोन पर लगातार बातचीत भी हो रही थी। बीना अपने पति का लोकेशन मनोज को बता रही थी। घटना से पहले बीना ने ही पति को घर के बाहर बैठने भेजा था। मृतक के भाई विजय जब गोली की आवाज सुनकर दौडकर आए तो बीना मनोज से कह रही थी कि जितनी गोली मारनी है मार, मगर आज बचने न पाए। बीना ने सुबह हत्या की प्लानिंग के तहत ही बच्चों को खुद तैयार कर स्कूल भेजा था।


Next Story