Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मैं राजा नहीं हूं, राजा बनना भी नहीं चाहता हूं...राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी इस देश के इतिहास और धर्म पर कर रही है हमला

Shilpi Narayan
2 Aug 2025 1:21 PM IST
मैं राजा नहीं हूं, राजा बनना भी नहीं चाहता हूं...राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी इस देश के इतिहास और धर्म पर कर रही है हमला
x
शुरुआत में कांग्रेस वकीलों की ही पार्टी थी। गांधी, नेहरू, पटेल, अम्बेडकर सब वकील थे, आप सब कांग्रेस की बैकबोन हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के टैरिफ को लेकर सरकार पर करारा हमला किया है। वार्षिक कानूनी सम्मेलन- 2025 में राहुल के संबोधन के दौरान समर्थकों और राहुल को चाहने वालों ने उनके लिए नारेबारी की। लोग चिल्ला रहे थे- 'देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो'। इस पर राहुल ने कहा कि मैं राजा नहीं हूं। राजा बनना भी नहीं चाहता हूं। मैं राजा के कॉन्सेप्ट के खिलाफ हूं। वहीं राहुल ने ये बात भीड़ की तरफ से हो रही नारेबाजी के बाद कही है।

शुरुआत में कांग्रेस वकीलों की ही पार्टी थी

बता दें कि राहुल गांधी ने वार्षिक कानूनी सम्मेलन-2025 में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वहां मौजूद लोग तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। वहीं राहुल गांधी वकीलों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसको लेकर राहुल ने उन्हें रोका। वहीं राहुल ने कहा कि आप सबने कांग्रेस पार्टी बनाया है। शुरुआत में कांग्रेस वकीलों की ही पार्टी थी। गांधी, नेहरू, पटेल, अम्बेडकर सब वकील थे, आप सब कांग्रेस की बैकबोन हैं।

बीजेपी इस देश के इतिहास और धर्म पर हमला कर रही

दरअसल, राहुल ने कहा कि 2014 से ही मुझे लगता था कि चुनाव प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ है। गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश में एक भी सीट नहीं मिलना मुझे चौंकाता था। तब मैं कुछ नहीं बोलता था क्योंकि मेरे पास सबूत नहीं थे। लेकिन महाराष्ट्र में कुछ ऐसा हुआ। जिसने मुझे सोचने पर मजबूर किया। हम लोकसभा में बंपर जीते लेकिन विधानसभा में जबरदस्त रूप से हार गए। चुनावी गड़बड़ी का जो डाटा हमारे पास है, हम रिलीज करेंगे, यह एटम बम जैसा है। हालांकि कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी इस देश के इतिहास और धर्म पर हमला कर रही है। जो भी दल या व्यक्ति हिंदुत्व को समझता है। वह इसकी गहराई को जनता है तो जरूर समझेगा की ये हिंदुत्व पर भी हमला कर रहे हैं।

मेरे पास राफेल डील को लेकर सबूत थे

वहीं राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि जो बूथ स्तरीय सूची की कॉपी दी जाती है , वो स्कैन नहीं हो सकती है। 6.5 लाख लोग वोट करते हैं और 1.5 लाख वोट फेक हैं। अगर 10 -15 सीटें कम आती तो मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बने। मेरे पास राफेल डील को लेकर सबूत थे कि पीएमओ और एनएसए ने कैसे उस डील को प्रभावित किया।

Next Story