Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मैं पीछे हटने वाला नहीं...साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार पर कोच गौतम गंभीर ने कहा- मेरे भविष्य का फैसला BCCI के हाथों में है

Aryan
26 Nov 2025 4:17 PM IST
मैं पीछे हटने वाला नहीं...साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार पर कोच गौतम गंभीर ने कहा- मेरे भविष्य का फैसला BCCI के हाथों में है
x
गौतम गंभीर ने कहा कि मैं वही व्यक्ति हूं जिसके नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया, चैंपियंस ट्रॉफी जीती और एशिया कप जीता था।

नई दिल्ली। भारत की लगातार टेस्ट हारों को लेकर गौतम गंभीर सवालों में घिर गए हैं। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद भी गंभीर ने साफ कर दिया कि वह पद नहीं छोड़ेंगे। उनके अनुसार टीम अनुभवहीन है और युवाओं को वक्त देना होगा। उन्होंने कहा कि जीत और हार दोनों की जिम्मेदारी पूरी टीम की होती है।

बीसीसीआई लेगी फैसला

गौतम गंभीर ने कहा कि मेरे भविष्य पर फैसला बीसीसीआई लेगी। लेकिन मैं वही व्यक्ति हूं जिसके नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया, चैंपियंस ट्रॉफी जीती और एशिया कप जीता था।

गौतम गंभीर ने स्वीकारी हार

करीब एक साल में भारत की टेस्ट टीम ने घरेलू जमीन पर सात में पांच मैच गंवा दिए हैं। न्यूजीलैंड से 0-3 और अब दक्षिण अफ्रीका से 0-2 की हार ने हालात को और पेचीदा बना दिया है। सोशल मीडिया से लेकर पूर्व क्रिकेटरों तक हर जगह सवाल उठ रहा है कि क्या गौतम गंभीर को भारत का मुख्य कोच बने रहना चाहिए। वहीं इस मामले में गंभीर ने कहा है कि वह पीछे हटने वाले नहीं हैं। उनके मुताबिक जिम्मेदारी से भागने के बजाय टीम को संभालना और युवा खिलाड़ियों को तैयार करना ज्यादा जरूरी है।

Next Story