Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं... चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

Shilpi Narayan
26 July 2025 4:23 PM IST
मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं... चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
x
केंद्रीय चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते क्राइम के मामले पर कहा कि जिस तरह से अपराध हो रहे हैं, प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक हो गया है।

नई दिल्ली। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं चुनाव से पहले बिहार में सियासी घमासान मचा है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लगातार हो रहीं क्राइम की घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गए हैं।

एक महीने में 50 से ज्यादा हत्या हुई

बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार हत्या की खबरें सामने आ रही हैं। एक महीने में 50 से ज्यादा हत्या के मामले सामने आए हैं। इस वजह से अब सरकार सवाल के घेरे में है। यहां तक कि सरकार का समर्थन करने वाले राजनीतिक दल भी अब सवाल खड़े कर रहे हैं।

बिहार अब इनके बस में नहीं है

बता दें कि इस दौरान चिराग ने कहा कि इन सबके बीच मैं सरकार से समय रहते कदम उठाने का अनुरोध करता हूं। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार अब इनके बस में नहीं है। लोग परेशान हो चुके हैं।

इसे नियंत्रित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है

केंद्रीय चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते क्राइम के मामले पर कहा कि जिस तरह से अपराध हो रहे हैं, प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक हो गया है। यह सही है कि इस घटना की निंदा जरूरी है, लेकिन ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं? इस पर बात करना जरूरी है। अपराधों का एक सिलसिला है। अगर यह ऐसे ही चलता रहा, तो स्थिति भयावह हो जाएगी, बल्कि, स्थिति भयावह हो गई है। चिराग पासवान ने आगे कहा कि बिहार में रही घटनाओं को लेकर अगर यह कहा जाए कि यह चुनाव के कारण हो रहा है, तो मैं यह भी कह सकता हूं कि ऐसा हो सकता है। यह सरकार को बदनाम करने की साजिश हो सकती है, लेकिन फिर भी, इसे नियंत्रित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

Next Story