Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'मैं थक गया हूं, अब 21-22 साल का नहीं हूं...', आखिर अचानक ऐसा क्यों बोले बुमराह, जानें क्या है मामला

Anjali Tyagi
12 July 2025 12:42 PM IST
मैं थक गया हूं, अब 21-22 साल का नहीं हूं..., आखिर अचानक ऐसा क्यों बोले बुमराह, जानें क्या है मामला
x
जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने महान खिलाड़ी कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बुमराह ने लॉर्ड्स के मैदान में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। हालांकि जसप्रीत बुमराह को विकेट लेने के बाद ज्यादा सेलिब्रेट करते हुए नहीं देखा गया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने अपने बयान से सबको चौंका दिया।

क्या बोले जसप्रीत

जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने इसलिए सेलिब्रेट नहीं किया क्योंकि मैं थक गया था। कोई खुशी वाली बात नहीं थी। मैंने मैदान पर काफी देर तक गेंदबाजी की और कभी-कभी मैं थक जाता हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं अब 21-22 साल का नहीं हूं कि उछल-कूद करूं। मैं आमतौर पर ऐसा नहीं हूं। मैं खुश था कि मैंने योगदान दिया। इसके अलावा, मैं बस अपनी जगह पर वापस जाना चाहता था और अगली गेंद डालना चाहता था।' भारतीय तेज गेंदबाज ने अनुभवी बल्लेबाज जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर को आउट किया और बल्लेबाजों के सामने अपना दबदबा कायम किया।

तीसरे टेस्ट में धमाकेदार वापसी

बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बुमराह को आराम दिया गया था। इसके बाद उन्होंने तीसरे टेस्ट में धमाकेदार वापसी की। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने पांच विकेट हासिल किए थे। लॉर्ड्स के मैदान में उनकी शानदार गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 387 रन ही बना पाई। टीम की ओर से जो रूट ने 104 रन बनाए, जबकि जेमी स्मिथ ने 51 रन का योगदान दिया। ब्रायडन कार्स ने 56 रन की पारी खेली जबकि ऑली पोप ने 44 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी ने दो-दो विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

Next Story