Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मैं बहुत ज्यादा रोमांटिक हूं... 52 की मलाइका अरोड़ा ने शादी को कहीं ये बात...अर्जुन कपूर से Breakup के बाद लड़कियों को शादी के लिए दी सलाह

Shilpi Narayan
17 Aug 2025 6:58 PM IST
मैं बहुत ज्यादा रोमांटिक हूं... 52 की मलाइका अरोड़ा ने शादी को कहीं ये बात...अर्जुन कपूर से Breakup के बाद लड़कियों को शादी के लिए दी सलाह
x



मुंबई। बॉलीवुड ऐक्ट्रस मलाइका अरोड़ा को अरबाज खान से तलाक लिए 8 साल हो गए हैं। वहीं मलाइका और अरबाज दोनों ही अपने जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। अरबाज अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं उन्होंने शूरा खान से शादी की और अब जल्द ही दोबारा पिता बनने वाले हैं जबकि मलाइका ने दूसरी शादी नहीं की है।


बता दें कि मलाइका अरबाज से तलाक और अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद फिलहाल सिंगल हैं। हाल, ही में मलाइका ने दूसरी शादी को लेकर बात की है। जिसमें मलाइका ने बातों ही बातों में ऐसी बात कह दी कि उनका बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है।


एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने कहा कि मैं तो बस यही कब यही कहना हूं कि शादी के लिए वक्त लो। पता नहीं और लड़कियों को इतनी जल्दी शादी करने की जरूरत क्या है। जिंदगी के सफर को थोड़ा समझ लो। फिर आगे बढ़ो। जब मेरी शादी हुई मैं बहुत छोटी थी।


दरअसल, जब मलाइका से पूछा गया कि क्या वो दोबारा शादी करेंगी। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि कभी भी ना मत कहो। जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं कि मैं बहुत ज्यादा रोमांटिक हूं। मैं प्यार पर यकीन करती हूं। मैं प्यार से जुड़ी हर बात पर यकीन करती हूं। तो कभी भी मना मत करो।


हालांकि मलाइका के इस बयान ने कहीं ना कहीं लोगों को हिंट जरूर दिया है कि एक्ट्रेस शायद फिर से प्यार के बारे में सोच रही हूं।


मलाइका के इस कमेंट ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। मलाइका का यह बयान ऐसे समय आया है, जब हाल ही में उनका अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हुआ है। दोनों लगभग 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। पिछले साल सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान अर्जुन ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर कहा था- 'अभी सिंगल हूं मैं, रिलैक्स

Next Story