Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मुझे बहुत गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है... जेद्दा में शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब इन फिल्मों में आएंगी नजर उर्वशी रौतेला

Shilpi Narayan
26 July 2025 6:19 PM IST
मुझे बहुत गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है... जेद्दा में शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब इन फिल्मों में आएंगी नजर उर्वशी रौतेला
x

मुंबई। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में छाई रहती है। वहीं अभिनेत्री ने सऊदी अरब के जेद्दा में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। उर्वशी ने इस अनुभव के बारे में उत्साहित होकर कहा कि मुझे बहुत गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है। यह सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक सेतु है, महिला सशक्तीकरण का संदेश है और कला के माध्यम से वैश्विक एकता को प्रदर्शित करता है।


वहीं अभिनेत्री ने आगे कहा कि मैंने सऊदी अरब के जेद्दा में पहली बार बतौर भारतीय महिला कलाकार परफॉर्म किया है, यह पल सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर उस भारतीय महिला का है जो सीमाओं से परे सपने देखने की हिम्मत रखती है। इतने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना, जहां इतनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास है, मेरे लिए यह गर्व की बात है।


सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, उर्वशी अपने बेबाक अंदाज में स्टेज दमदार परफॉर्मेंस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान दर्शकों ने उनका खूब उत्साहवर्धन किया। काले और सिल्वर रंग के आउटफिट्स के साथ कॉम्प्लिमेंट्री मेकअप और बड़े-बड़े सिल्वर इयररिंग्स में उर्वशी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।


अभिनेत्री ने अपनी परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा कि मरहबा जेद्दा, सऊदी अरब की पवित्र भूमि मैं आपसे प्यार करती हूं। आप सभी का शाही अंदाज में मेरे और मेरे परिवार का स्वागत करने के लिए बहुत शुक्रिया। मैं आपकी आभारी हूं।


इस पोस्ट में उर्वशी ने सऊदी अरब के जेद्दा में अपने पहले शो के लिए वहां के स्वागत और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। उर्वशी की आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो, अभिनेत्री फिल्म 'इंडियन 3' में नजर आएंगी। इसके अलावा उर्वशी अफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ 'कसूर 2' में नजर आने वाली है।

Next Story