Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

40 साल से ज्यादा विपक्ष में रहा हूं, मेरे से ट्यूशन ले लो...विपक्ष के हंगामों के बीच राज्यसभा में भड़के जेपी नड्डा, राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Shilpi Narayan
5 Aug 2025 11:57 AM IST
40 साल से ज्यादा विपक्ष में रहा हूं, मेरे से ट्यूशन ले लो...विपक्ष के हंगामों के बीच राज्यसभा में भड़के जेपी नड्डा, राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
x
जेपी नड्डा ने कहा-विपक्ष के नेता ने जैसा कहा कि अरुण जेटली ने कहा था डिसरप्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है, फिर कहता हूं, इसके कई तरीके हैं

नई दिल्ली। राज्यसभा में हंगामों के बीच नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि मेरे बगल में खड़े होकर कोई नारा लगाएगा, ये लोकतांत्रिक नहीं है। 40 साल से ज्यादा विपक्ष में रहा हूं, मेरे से ट्यूशन ले लो। मैं बता दूंगा कि विपक्ष कैसे होता है। अभी नए नए हो, 10 ही साल हुआ। विपक्ष के नेता ने जैसा कहा कि अरुण जेटली ने कहा था डिसरप्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है, फिर कहता हूं, इसके कई तरीके हैं। लाठी भांजना लोकतांत्रिक नहीं है। वहीं विपक्ष के हंगामों के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

आपने उन घटनाओं को उद्धृत किया

बता दें कि नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। क्योंकि संसद में आपने जो दो ऑब्जर्वेशन दिए हैं, वे सदा सदा के लिए अंकित रहेंगे और रेफरेंस पॉइंट बनेंगे आगे भी राज्यसभा चलाने के लिए, आपने आज रूलिंग के माध्यम से दूध का दूध और पानी का पानी किया। आपने ये स्पष्ट बताया कि नइस पर विपक्ष ने हंगामा किया। जिस पर नड्डा ने कहा कि सच्चाई सुनने की ताकत नहीं होती तो यही शब्द निकलते हैं। आपने यह स्पष्ट किया कि प्रॉसीडिंग को डिस्टर्ब करना अलोकतांत्रिक और नियमों के खिलाफ है। आपने उन घटनाओं को उद्धृत किया, जो बाधित करने वाले थे।

उपसभापति ने कहा कि आप चेयर को बोलने नहीं दे रहे

उपसभापति हरिवंश ने 267 के तहत मिले नोटिस की जानकारी देते हुए अपनी बात शुरू की। इस पर विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे। विपक्ष पर भड़के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि आप चेयर को बोलने नहीं दे रहे, बता रहा हूं। उपसभापति ने आंकड़े भी गिनाए और कहा कि केवल एक नोटिस पर इस नियम के तहत चर्चा हुई है। उन्होंने एसआईआर को लेकर कहा कि चुनाव आयोग संवैधानिक बॉडी है, इस पर यहां चर्चा नहीं की जा सकती।

Next Story