
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मैंने उसके सपनों को दी...
मैंने उसके सपनों को दी उड़ान... पत्नी जब बन गई दरोगा तो बदले तेवर! जानें पति पर क्यों की FIR

हापुड़। हापुड़ में महिला सब-इंस्पेक्टर ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। लेकिन पति ने पलटवार करते हुए कहा कि उसने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर दारोगा बनाया और अब उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। बता दें कि यह मामला हापुड़ के मोहल्ला गणेशपुरा से जुड़ा है।
पति ने कहा
गुलशन ने बताया कि 2016 में जिस लड़की से उसने प्रेम किया और कोर्ट-मैरिज कर उसे अपनी पत्नी बनाया। आज वही पत्नी बेवफाई की सारी हदें पार कर रही है। गुलशन ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को अपने ही परिवार से लड़-झगड़कर उसे घर की बंदिशों से दूर रखते हुए चाहरदीवारी से बाहर निकालकर पढ़ने-लिखने की आजादी दी। उसके सपनों की उड़ान को पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत-मशक्कत की, आज वही उसकी पत्नी जब कामयाबी की राह पर चलते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पैक्टर बन गई, तो उसने सबसे पहली एफआईआर उसके ही नाम दर्ज करा दी।
सब-इंस्पेक्टर पायल रानी
जनपद बरेली में तैनात सब-इंस्पेक्टर पायल रानी ने हापुड़ पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी। इस आधार पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। पायल ने बताया कि उनकी शादी 2 दिसंबर 2022 को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर निवासी गुलशन से हुई थी।
महिला ने पति पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
महिला ने दहेज उत्पीड़न का ऐसा आरोप लगाया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। पति गुलशन ने कहा कि जिस लड़की से कोर्ट मैरिज के दौरान उसने दहेज में एक रुपये भी नहीं लिया, आज वही दारोगा बनने के बाद दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपनी जान का खतरा बता रही है। लड़के के माता-पिता और बहन-बहनोई के द्वारा उसे प्रताड़ित किया गया है। फिलहाल, एसपी ने गुलशन की दर्दभरी कहानी सुनकर उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
पहले किया था कोर्ट मैरिज
हापुड़ में पिलखुवा नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूठा निवासी गुलशन कुमार की शादी 2 दिसंबर 2022 को नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला गणेशपुरा में रहने वाली पायल रानी से हुई थी। गुलशन ने बताया कि पायल से उसकी पहली मुलाकात वर्ष 2016 में हुई थी। दोनों एक-दूसरे से घुल-मिल गए थे। 2021 में उसने पायल के साथ कोर्ट-मैरिज किया और बाद में 2022 में सामाजिक रीति-रिवाज के साथ शादी की।
मेहनत की कमाई से पत्नी को दरोगा
गुलशन ने बताया कि शादी में पायल से उसने किसी तरह का कोई दहेज आदि नहीं लिया। बल्कि उसने अपनी मेहनत की कमाई से पायल को पढ़ा-लिखाकर सब इंस्पेक्टर बनाया। 2023 में पायल का सलैक्शन यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर हो गया और ट्रेनिंग के बाद उसकी तैनाती बरेली में हो गई। गुलशन ने यह भी बताया कि सब इंस्पेक्टर बनने के बाद पायल के तेवर धीरे-धीरे बदलने शुरू हो गये। इंस्पेक्टर बनने के बाद पहले वह घर भी आती थी या फिर वह खुद उससे मिलने के लिए बरेली जाता था, लेकिन अब पायल ने घर आना तो दूर, उससे मिलना भी बंद कर दिया है।
पत्नी पायल ने दिया बयान
वहीं दूसरी ओर पत्नी पायल रानी ने कहा है कि गुलशन से शादी के समय उसके पिता ने हैसियत के अनुसार दहेज में 48 जोड़ी कपड़ों के साथ सोने-चांदी का सामान दिया था। करीब 10 लाख रुपये शादी में खर्च हुए थे। इसके बावजूद भी गुलशन और उसके परिवार वाले अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहे थे।
शादी से पहले हो गया था सेलेक्शन
पायल का आरोप है कि शादी से पहले ही उसका चयन उपनिरीक्षक के पद पर हो चुका था और शादी के तीन महीने बाद जब वह ट्रेनिंग के लिए गई, तो ससुराल वाले उससे उसकी सैलरी की डिमांड करने लगे। पति गुलशन व ससुरालीजन उस पर 10 लाख रुपये लोन लेने का दवाब बनाने लगे। जिस पर उसने अपने पति गुलशन को 10 लाख रुपये का लोन भी निकालकर दिया। लेकिन इसके बाद भी वह उसकी सैलरी की डिमांड करते रहे। गुलशन उसे बार-बार चरित्रहनन की धमकी दे रहा है, जिससे उसकी नौकरी भी चली जाएगी। इसी से परेशान होकर पायल ने गुलशन और उसके माता-पिता व ननद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।




