Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'मैंने उसे मार दिया...', अहमदाबाद के स्कूल में छात्र की हत्या पर आरोपी का कबूलनामा, दोस्त से चैट में खुला राज

Anjali Tyagi
21 Aug 2025 2:25 PM IST
मैंने उसे मार दिया..., अहमदाबाद के स्कूल में छात्र की हत्या पर आरोपी का कबूलनामा, दोस्त से चैट में खुला राज
x
मृतक छात्र के परिजनों और रिश्तेदारों की मांग है कि उन्हें इस मामले में इंसाफ चाहिए।

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद स्थित सेवेंथ डे स्कूल में 10वीं के छात्र की हत्या पर लोगों का आक्रोश फूट रहा है। ऐसे में मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल आरोपी छात्र ने तैयारी के साथ चाकू से वार किया था। यह बात आरोपी के दोस्त के साथ चैट में सामने आई। जिसमें उसने चाकू मारने की बात लिखी है। पुलिस ने छात्र समेत तीन को हिरासत में लिया है।

दोस्त से की चैट ने खोला राज

जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र की अपने दोस्त से हुई चौट से हत्या का राज खोला। जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूला। दोस्त के साथ इस चैट में कहा गया कि भाई, क्या तुमने आज कुछ किया? हां। क्या तुमने किसी को चाकू मारा? तुम्हें किसने बताया? कृपया एक मिनट के लिए फोन करो। नहीं, नहीं। मैं अपने भाई के साथ हूं। उसे नहीं पता कि आज क्या हुआ। वह (पीड़ित) मर गया है। उसे (उस कॉमन फ्रेंड को) बता दो कि मैंने उसे मार डाला। वह मुझे जानता है, उसे अभी बता दो। असल में क्या हुआ था? अरे, उसने (पीड़ित) मुझसे पूछा कि तुम कौन हो और क्या करोगे? वगैरह। इसके लिए तुम किसी को चाकू मारकर नहीं मार सकते। तुम उसे बस पीट सकते थे, मार नहीं सकते थे। अब जो हुआ सो हो गया। अपना ख्याल रखना। कुछ समय के लिए अंडरग्राउंड हो जाओ। ये चैट डिलीट कर दो। ठीक है।

तीन लोगों को लिया गया हिरासत में

पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी छात्र के साथ उसके मददगार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने किशोर को धारदार हथियार देने वाले व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। क्राइम ब्रांच ने तीनों से पूछताछ की है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा कि छात्र की हत्या की साजिश में और कितने लोग शामिल थे, यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

500 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

बता दें कि अस्पताल में छात्र की मौत के बाद जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई थी। जिसके बाद इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई की है। परिजनों और अभिभावकों के प्रदर्शन में 15 लाख के नुकसान का अनुमान सामने आया है। पुलिस ने 500 के खिलाफ के दर्ज किया है। मृतक छात्र के परिजनों और रिश्तेदारों की मांग है कि उन्हें इस मामले में इंसाफ चाहिए।

Next Story