Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मुझे उनकी बहुत याद आती है...कपूर खानदान के साथ जुड़े रिश्तों पर आलिया भट्ट ने दिया बड़ा बयान

Shilpi Narayan
3 Oct 2025 1:33 PM IST
मुझे उनकी बहुत याद आती है...कपूर खानदान के साथ जुड़े रिश्तों पर आलिया भट्ट ने दिया बड़ा बयान
x



मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। आलिया भट्ट ने साल 2018 में रणबीर कपूर के साथ डेटिंग शुरू की। साल 2022 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इसी साल बेटी राहा का जन्म हुआ।


वहीं आलिया भट्ट को एक खास मौके पर यह अहसास हुआ कि उनकी बेटी राज कपूर खानदान की विरासत का हिस्सा हैं। कौन सा खास मौका था वो? इस बारे अपने इमोशन को आलिया भट्ट ने टॉक शो ‘टू मच’ में जाहिर किया।


आलिया भट्ट शो ‘टू मच’ की होस्ट काजोल और ट्विंकल खन्ना से कहा कि मुझे लगता है कि जब आप पूरी तरह से किसी चीज में शामिल होते हैं, रिश्तों से पूरी तरह से जुड़ते हैं, तभी आपको पता चलता है कि आप किस विरासत का हिस्सा बनने जा रहे हैं।


वहीं आलिया ने आगे कहा कि हमने राज कपूर जी की 100 जयंती पर बड़ा इवेंट किया था। उस पल मुझे अहसास हुआ, ‘राज कपूर राहा के परदादा हैं।’ यह जुड़ाव मुझे तभी महसूस हुआ।


इस दौरान आलिया ने अपने ससुर ऋषि कपूर के साथ बान्डिंग के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि जब हम कपूर एंड सन्स की शूटिंग कर रहे थे, तब मैंने उनके साथ काफी समय बिताया था। उस समय मैं रणबीर को डेट नहीं कर रही थी।


हालांकि आलिया ने कहा कि लेकिन ऋषि जी, हमारे साथ हर शाम बाहर घूमने जाते थे। उनके पास सुनाने के लिए बहुत ही शानदार कहानियां होती थीं। हम साथ में डिनर करते थे। मुझे उनकी बहुत याद आती है।

Next Story