
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मैंने देश के लिए...
मैंने देश के लिए खेला...ASIA CUP जीत के HEROS वतन लौटे तो हुआ भव्य स्वागत, तिलक वर्मा ने कहा-मैं सिर्फ बल्ले से जवाब देना चाहता था

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। हालांकि, टीम इंडिया खिताब जीतने के बावजूद एशिया कप की ट्रॉफी के साथ जश्न नहीं मना सकी क्योंकि ACC और PCB चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर अपने साथ लेकर चले गए। इसके बाद टीम इंडिया को बिना ट्रॉफी के ही भारत लौटना पड़ा। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्वागत हुआ है। फाइनल में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद तिलक अपने घर लौटे, इस दौरान हैदराबाद एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत देखने को मिला।
मैंने देश के लिए खेला
एयरपोर्ट के बाहर तिलक की एक झलक पाने को क्रिकेट फैंस बेताब नजर आए। इसके अलावा तिलक को हैदराबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें क्रिकेट फैंस ने चारों ओर से घेर रखा है। वहीं जीत के हीरो तिलक वर्मा ने आज मीडिया से बात की इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने देश के लिए खेला।
उस पल मैं सिर्फ भारत माता की जय कहना चाहता था
तिलक वर्मा ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी कुछ कह रहे थे, लेकिन मैं सिर्फ बल्ले से जवाब देना चाहता था। मैच के बाद मैदान पर पाकिस्तानी अब नजर भी नहीं आ रहे थे। तिलक ने बताया कि स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों ने उन्हें अतिरिक्त ऊर्जा दी। उन्होंने कहा कि जब स्टेडियम में 'वंदे मातरम' के नारे गूंजे तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। उस पल मैं सिर्फ भारत माता की जय कहना चाहता था। दर्शकों के इस जबरदस्त समर्थन ने तिलक को कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखने और टीम को जीत तक ले जाने की प्रेरणा दी।