
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मुझे फिल्मों में एक...
मुझे फिल्मों में एक प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया...शहनाज गिल ने फिल्म नहीं मिलने पर किया बड़ा खुलासा

मुंबई। शहनाज गिल बिग बॉस 13 से देश भर में मशहूर हुई थी। उन्होंने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी एक-दो फिल्में भी आईं। वहीं शहनाज गिल इसके अलावा कई music album में नजर आ चुकी हैं। अब उन्होंने बॉलीवुड को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
इस दौरान सलमान खान के साथ बातचीत में उन्होंने एक ज़बरदस्त बात कही, मेरे ऊपर कोई पैसे नहीं लग रहा, तो मैंने खुद पर लगा दिए। अब, एक नए इंटरव्यू में शहनाज ने उन बातों के पीछे की असली वजह बताई है।
शहनाज ने बताया कि यह कमेंट उनके पास आ रहे मौकों से बढ़ती फ्रस्ट्रेशन की वजह से था। उन्होंने कहा कि उन्हें कई ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर उन्हें सिर्फ एक सजावटी चीज बना देते हैं, जिसमें कोई खास योगदान नहीं होता।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने बताया कि यह बात इसलिए आई क्योंकि मुझे अच्छी कहानियां नहीं मिल रही हैं और मुझे फिल्मों में एक प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। मैं एक ही तरह की कहानियां देखती रहती हूं उनमें कुछ भी अनोखा नहीं होता, और उनमें कोई बड़ा मैसेज नहीं होता। मुझे बहुत सारे ऑफर मिल रहे थे, लेकिन मुझे लगता है कि मुझ पर वह पैसा लगाना फायदेमंद होना चाहिए।
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि लगातार पंजाबी प्रोजेक्ट्स ऑफर होने के बावजूद, उन्होंने उन्हें इसलिए मना कर दिया क्योंकि उनमें फ्रेशनेस की कमी थी। उन्होंने कहा कि मुझे पिछले पांच सालों से पंजाबी फिल्में ऑफर हो रही हैं, लेकिन मैं उन्हें नहीं कर रही थी।
शहनाज ने कहा कि मैं चाहती थी कि कोई मुझ पर एक अलग कॉन्सेप्ट के साथ दांव लगाए। मैं पंजाब इंडस्ट्री में एक अलग अंदाज में वापसी करना चाहती थी, खासकर 3-4 साल बाद वापसी के बाद, मैं इसी का इंतज़ार कर रही थी।
शहनाज ने आगे कहा कि आखिरकार उन्होंने पंजाबी फिल्म में अपना पैसा लगाने का फैसला क्यों किया। उनके लिए, यह बॉलीवुड में बड़े किरदारों में कदम रखने से पहले अपनी कलात्मक पहचान को फिर से बनाने और अपनी क्षमता साबित करने का एक हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट और फिल्मों को समझना बहुत ज़रूरी है। मैं सिर्फ दिखावे के लिए कुछ नहीं करना चाहती थी, क्योंकि ये चीजें हमेशा के लिए रहती हैं। मैंने सोचा, क्यों न अपनी पंजाबी इंडस्ट्री में ही कुछ ऐसा किया जाए जहां हम वाकई कुछ बदलाव ला सकें?
उन्होंने आगे कहा कि हम सिर्फ बॉलीवुड के पीछे क्यों भाग रहे हैं? मैं किसी दिन वहां काम करूंगी, लेकिन पहले मैं खुद को साबित करना चाहती हूं। मैं बॉलीवुड के लिए ऑडिशन दे रही हूं, अपना बेस्ट परफॉर्म कर रही हूं, लेकिन पहले एक एक्टर के तौर पर खुद को साबित करना बहुत जरूरी था




