Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मैं ये देख बहुत डर गई थी...जैस्मिन भसीन ने ऑडिशन के डरावने अनुभव शेयर कर डायरेक्टर के गंदे इरादे का किया खुलासा

Shilpi Narayan
11 Aug 2025 7:04 PM IST
मैं ये देख बहुत डर गई थी...जैस्मिन भसीन ने ऑडिशन के डरावने अनुभव शेयर कर डायरेक्टर के गंदे इरादे का किया खुलासा
x



मुंबई। एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। अभिनेत्री टीवी के कई शो में काम कर चुकी हैं। साथ ही जैस्मिन सलमान खान के शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। वही जैस्मिन नागिन सीरियल के चौथे सीजन की लीड एक्ट्रेस रही हैं। हालांकि जैस्मिन भसीन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन से जुड़े एक डरावने इंसिडेंट का खुलासा किया है।


बता दें कि एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने एक पुराने ऑडिशन को याद किया है जहां पर डायरेक्टर की हरकत ने एक्ट्रेस को बुरी तरह से डरा दिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं बॉम्बे ऑडिशन्स के लिए आई थी। जुहू के एक होटल में डायरेक्टर के साथ मेरी मीटिंग थी। कई सारी लड़कियां और एक्ट्रेस बाहर लॉबी में इंतजार कर रही थीं। कई सारे कॉर्डिनेटर्स भी वहां पर मौजूद थे।


हालांकि जैस्मिन ने आगे कहा कि सभी मीटिंग के लिए अंदर जा रहे थे। जब मेरी बारी आई तो मैंने देखा कि एक शख्स ड्रिंक कर रहा है और मुझसे ऑडिशन के लिए कह रहा है। मुझे जो कॉर्डिनेटर रूम तक लेकर गया था वो भी जा चुका था। मैं ये देख बहुत डर गई थी।


बता दें कि जैस्मिन ने आगे कहा कि इसके बाद उस शख्स ने मुझे एक सीन करने के लिए दे दिया। मैंने उनसे कहा कि ठीक है सर मैं कल अपना सीन प्रिपेयर करते हुए आऊंगा। लेकिन उसने कहा कि नहीं नहीं, आपको तो ये सीन अभी ही करना होगा। इसके बाद शख्स ने मुझे एक सीन दिया जिसके मुताबिक मेरा लवर जा रहा है और मुझे उसे रोकना है।


वहीं उन्होंने आगे कहा कि मैंने उस सीन को किया लेकिन इसके बाद डायरेक्टर ने कहा कि इस तरह नहीं अलग तरह से उसके बाद उस शख्स ने दरवाजा बंद कर दिया और वो कुछ और ही करना चाहता था। मैंने अपनी स्किल्स का इस्तेमाल किया और वहां से भाग निकली।

Next Story