
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मैं फिल्मों में किसिंग...
मैं फिल्मों में किसिंग सीन करने से बहुत डरती थी...सोनम बाजवा को फिल्में रिजेक्ट करने का है पछतावा, जानें अभिनेत्री ने क्यों कहा ऐसा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम बाजवा अपनी शानदार एक्टिंग से अलग पहचान बना चुकी है। सोनम कई बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी है। वो 'हाउसफुल 5' और 'बागी 4' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। लेकिन सोनम ने अपने करियर में कई फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं।
वहीं हाल ही में सोमन एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि शुरुआत में उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में ठुकरा दीं, जिसका उन्हें आज पछतावा हो रहा है। उन्होंने बताया कि उस समय उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी भूमिका पर लोग कैसी प्रतिक्रिया देंगे।
सोनम बाजवा ने बताया कि मैंने कई बॉलीवुड फिल्मों को मना कर दिया। मुझे लग रहा था कि क्या पंजाब में लोग इसे पसंद करेंगे? मैं सोच रही थी कि मेरी फिल्मों को मेरे परिवार के लोग देखेंगे? तब मैं फिल्मों में किसिंग सीन करने से बहुत डरती थी। मैं सोचती थी कि लोग इस बारे में क्या सोचेंगे।
वहीं उन्होंने कहा कि मैं सोच रही थी जिन लोगों ने मुझे यहां तक पहुंचाया है, वह मेरे बारे में क्या सोचेंगे? क्या मेरा परिवार यह समझेगा कि यह सिर्फ फिल्म के लिए है? मेरे दिमाग में यह सारे सवाल थे।
वहीं इस दौरान सोनम ने आगे बताया कि उनके माता-पिता ने उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि यह कुछ साल पहले की बात है। मैंने अपने मम्मी-पापा से इस बारे में बात की।
उन्होंने कहा कि हां, अगर यह किसी फिल्म के लिए है, तो ठीक है। इस पर मैं बहुत हैरान थी। मैं सोच रही थी कि मैंने पहले उनसे बात क्यों नहीं की?
सोनम ही अपकमिंग फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 21 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। उन्हें आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बागी 4' में देखा गया था।
सोनम ने 2013 में आई पंजाबी फिल्म 'बेस्ट ऑफ लक' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। वह 'पंजाब 1984' से मशहूर हुईं। उन्होंने 2019 में आई फिल्म 'बाला' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।