Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मैं उसे कुटूंगा, उसका इलाज करूंगा...BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य घिरे विवादों में, जानें पूरा मामला

Aryan
11 Dec 2025 1:27 PM IST
मैं उसे कुटूंगा, उसका इलाज करूंगा...BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य घिरे विवादों में, जानें पूरा मामला
x
इस मामले पर विपक्ष ने भी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दिया है।

जयपुर। जयपुर के हवामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल मीणा कॉलोनी में अवैध निर्माण को लेकर हुए विवाद के दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है। बता दें कि आचार्य ने वीडियो में नगर निगम के कार्मिकों को लेकर तीखी बात जैसे कुटना कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मीणा कॉलोनी में एक मकान में अवैध निर्माण का काम हो रहा था। वहीं, नगर निगम ने कुछ दिन पहले इस मकान को सीज कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद निर्माण का काम फिर से शुरू किया गया। इसके बाद स्थानीय लोग नाराज हो गए।

स्थानीय लोगों ने विधायक बालमुकुंद आचार्य से शिकायत की

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक बालमुकुंद आचार्य से शिकायत की। शिकायत मिलते ही विधायक आचार्य मौके पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद लोगों की भीड़ ने उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया। वहीं, विधायक ने नगर निगम के कार्मिकों पर मिलीभगत का आरोप लगाया।

विधायक ने जताई नाराजगी

दरअसल इस घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक ने निगम की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। इसी दौरान एक महिला निगम अधिकारी को फोन करती दिखती है, लेकिन फोन नहीं उठा नहीं गया। उसके बाद विधायक बालमुकुंद आचार्य ने गुस्से में कहा कि सब मिला हुआ है, आज इसी चौराहे पर मैं उसे कुटूंगा और इस चीज की वीडियो भी बनाऊंगा। उनकी यह टिप्पणी वीडियो में साफ सुनाई दे रही है। इस बात से आसपास के लोग भी घबरा गए।

भड़क उठे विधायक

जानकारी के अनुसार, बहुत देर इंतजार करने के बाद भी जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो विधायक का गुस्सा और बढ़ गया। वीडियो में वे कहते हुए दिखाई देते हैं कि उसका इलाज करूंगा, अब मेरे बस की बात नहीं है। वहीं पास खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि छोड़ो रहने दो। इस पर विधायक ने जवाब दिया कि कोई बात नहीं, मर जाएगा साला, मेरा कहना नहीं मानेगा, उसका यही हाल होगा।

गौरतलब है कि वीडियो वायरल होने के बाद से विपक्ष ने भी इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दिया है।


Next Story