Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मैं बिहार की सड़कों को अमेरिका जैसी बना दूंगा... नितिन गडकरी का बिहार चुनाव के दौरान ऐलान!

Aryan
4 Nov 2025 1:19 PM IST
मैं बिहार की सड़कों को अमेरिका जैसी बना दूंगा... नितिन गडकरी का बिहार चुनाव के दौरान ऐलान!
x
नितिन गडकरी ने कहा हम ईमानदारी से आपकी सेवा करते हैं। इसीलिए आपने हमें चुना है।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नंबवर को है। इसी कड़ी में चुनावी प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं बिहार की सड़कों को अमेरिका जैसी बना दूंगा। बता दें कि उन्होंने सारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बिहार को राष्ट्रीय राजमार्गों को वर्ल्ड स्टैंडर्ड बनाकर दूंगा।

आप मालिक हैं और हम नौकर

उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब मैं बिहार की सड़कों को अमेरिका के जैसा बना दूंगा। यह मेरा वादा है। मैं एक से एक ब्रिज बनवा दूंगा। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। कुछ भी किया जा सकता है। मैं आप पर कोई एहसान नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि सारा पैसा आपका है, आप इसके मालिक हैं और हम नौकर। हम ईमानदारी से आपकी सेवा करते हैं। इसीलिए आपने हमें चुना है।

सारा श्रेय जनता को जाता है

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने आगे कहा कि ये जो कुछ भी हुआ है, इसका श्रेय मुझे, नीतीश जी, या मोदी जी को नहीं है, इसका श्रेय केवल जनता को जाता है। यदि आप जनार्दन सिंह को वोट देकर जीत नहीं दिलाते, तो एनडीए को जीत नहीं मिलती, मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनते तो मैं मंत्री नहीं बनता। मुझे आपने बनाया है। मैं आपके कारण बना हूं। इसलिए मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बिहार को सुखी, संपन्न और शक्तिशाली बनाना है।

एनडीए के साथ है जनता

गडकरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बिहार के मांझी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी रणधीर सिंह जी के समर्थन में आज जनसभा को संबोधित किया है। गंगा और घाघरा नदियों के संगम पर स्थित मांझी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी बिहार के किसानों की आर्थिक स्थिति को बदलने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है। मांझी विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद एनडीए के साथ है।



Next Story