Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इन धमकियों से न डरूंगा-न झुकूंगा! रवि किशन को कॉल पर मिली जान से मारने की धमकी,जानें क्या है वजह

Anjali Tyagi
1 Nov 2025 11:21 AM IST
इन धमकियों से न डरूंगा-न झुकूंगा! रवि किशन को कॉल पर मिली जान से मारने की धमकी,जानें क्या है वजह
x
रवि किशन ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, मुझे हाल ही में फोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं।

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने एक्स पर दी। धमकी मिलने के बाद सांसद रवि किशन ने कहा कि मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा।

एक्स पर किया पोस्ट

रवि किशन ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, मुझे हाल ही में फोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है। ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश हैं, जिनका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा।

हर परिस्थिति में अडिग रहूंगा...

रवि किशन ने आगे लिखा- जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है। मैं इस मार्ग पर हर परिस्थिति में अडिग रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े। यह मार्ग कठिन है, पर मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है। मेरे लिए यह संघर्ष आत्मसम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है और मैं अंत तक दृढ़ रहूंगा, निष्ठावान रहूंगा।

Next Story