Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पांच साल तक मैं ही रहूंगा सीएम...सिद्दरमैया ने किया ऐलान, डीके शिवकुमार ने कहा-मेरे पास और कोई रास्ता नहीं

Shilpi Narayan
2 July 2025 3:28 PM IST
पांच साल तक मैं ही रहूंगा सीएम...सिद्दरमैया ने किया ऐलान, डीके शिवकुमार ने कहा-मेरे पास और कोई रास्ता नहीं
x
सिद्दरमैया ने कहा- बीजेपी और जेडी(एस) पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि क्या वे कांग्रेस का हाईकमान हैं?

नई दिल्ली। हाल ही में कर्नाटक कांग्रेस में राजनीति भूचाल आया था। जिसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम सिद्दरमैया कि कुर्सी चली जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं इसके साथ ही अब यह सीएम ने साफ कर दिया सिद्दरमैया ही राज्य के सीएम रहेंगे। सिद्दरमैया ने कहा कि वह पांच साल तक अपनी कुर्सी पर बने रहेंगे और कोई भी अफवाह उनकी राह में रोड़ा नहीं बन सकती।

उपमुख्यमंत्री ने कहा-मेरे पास और कोई रास्ता नहीं

बता दें कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी खुलकर उनका साथ देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास और कोई रास्ता नहीं, मुझे उनके साथ खड़ा होना है और उनका साथ देना है।

शिवकुमार ने हाल ही में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मैंने किसी से मेरे पक्ष में बोलने को नहीं कहा। जब मुख्यमंत्री (सिद्दरमैया) मौजूद हैं, तो ऐसी बातों का कोई सवाल ही नहीं उठता। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि उन्होंने यह भी साफ किया कि पार्टी हाईकमान जो भी फैसला लेगा, वह उसी का पालन करेंगे। शिवकुमार ने विधायकों में किसी भी तरह की नाराजगी से इनकार किया और कहा कि वह सिर्फ जिम्मेदारी तय कर रहे हैं।

बीजेपी और जेडी पर अफवाह फैलाने का लगाया आरोप

दरअसल, सिद्दरमैया ने मीडिया से बातचीत में दो टूक कहा कि हां, मैं मुख्यमंत्री बना रहूंगा। आपको क्यों शक है? इस दौरान उन्होंने बीजेपी और जेडी(एस) पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि क्या वे कांग्रेस का हाईकमान हैं?

नेतृत्व को लेकर उठते रहे सवाल

वहीं कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही नेतृत्व को लेकर सवाल उठते रहे हैं। मई 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद डीके शिवकुमार के समर्थकों को उम्मीद थी कि उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलेगी। लेकिन, 135 विधायकों का बहुमत समर्थन हासिल कर सिद्दरमैया मुख्यमंत्री बने।

Next Story