Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

SIR WEST BENGAL : मैं भारत में बीजेपी की साख हिला दूंगी... सीएम ममता बनर्जी ने कहा- बंगाल पर कब्जा करने की कोशिश में बीजेपी अगला चुनाव गुजरात में हारेगी

Aryan
25 Nov 2025 4:22 PM IST
SIR WEST BENGAL : मैं भारत में बीजेपी की साख हिला दूंगी... सीएम ममता बनर्जी ने कहा- बंगाल पर कब्जा करने की कोशिश में बीजेपी अगला चुनाव गुजरात में हारेगी
x
मैं बीरभूम में पैदा हुई, वरना मुझे भी बांग्लादेशी कहा जाता।

कोलकता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग और एसआईआर पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर के बाद मतदाता सूची का मसौदा जारी होने पर चुनाव आयोग और बीजेपी की ओर से आपदा जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने हाल ही में हुए बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर भी कई आरोप लगाए हैं।

भारत में बीजेपी की नींव हिला दूंगी

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी बंगाल में मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव का नतीजा एसआईआर का परिणाम है। विपक्ष वहां बीजेपी की चाल को भांप नहीं पाया। यदि एसआईआर दो-तीन सालों में किया जाए तो हम इस प्रक्रिया को यथासंभव संसाधन के साथ समर्थन करेंगे।

चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बीजेपी शासित राज्यों में एसआईआर का आयोजन यह दर्शाता है कि वहां घुसपैठिये मौजूद हैं। एसआईआर विरोधी रैली में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष संस्था नहीं रह गई है, यह बीजेपी कमीशन बन गई है। बीजेपी राजनीतिक रूप से मेरा मुकाबला नहीं कर सकती और न ही मुझे हरा सकती है।

मैं बांग्लादेश को एक देश के रूप में प्यार करती हूं

उन्होंने सवाल किया कि अगर एसआईआर का उद्देश्य बांग्लादेशी नागरिकों को वोटर लिस्ट से हटाना है तो चुनाव आयोग मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में यह प्रक्रिया क्यों कर रह है। उन्होंने कहा कि मैं बांग्लादेश को एक देश के रूप में प्यार करती हूं क्योंकि हमारी भाषा एक ही है। मैं बीरभूम में पैदा हुई, वरना मुझे भी बांग्लादेशी कहा जाता।

घुसपैठ को लेकर उठाया सवाल

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर रोहिंग्या घुसते हैं तो वे कहां से घुस रहे हैं? बॉर्डर का प्रबंधन कौन करता है? केंद्र बॉर्डर का प्रबंधन करता है। CISF एयरपोर्ट की देखभाल करता है। केंद्र सरकार के जिम्मे नेपाल बॉर्डर की देखभाल और कस्टम विभाग है। फिर हमने घुसपैठ कैसे करा दिया? बंगाल पर कब्जा करने की कोशिश में बीजेपी अगले चुनाव में गुजरात में हार जाएगी।


Next Story