Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ICC ने जारी किया टेस्ट मैच में टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट! टॉप 5 में इस भारतीय बल्लेबाज की हुई एंट्री, जानें नंबर 1 की कुर्सी पर किसने किया कब्जा

Shilpi Narayan
5 July 2025 12:06 PM IST
ICC ने जारी किया टेस्ट मैच में टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट! टॉप 5 में इस भारतीय बल्लेबाज की हुई एंट्री, जानें नंबर 1 की कुर्सी पर किसने किया कब्जा
x
टॉप 5 की लिस्ट में इस भारतीय बल्लेबाज की भी एंट्री हुई है।

नई दिल्ली। आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में उलटफेर देखने को मिला है। टॉप 5 की लिस्ट में इस भारतीय बल्लेबाज की भी एंट्री हुई है। वहीं इस लिस्ट में एक बार फिर इंग्लैंड के जो रूट ने नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है जबकि हैरी ब्रूक, केन विलियमसन, यशस्वी जायसवाल और स्टीव स्मिथ ने भी टॉप-5 में अपनी जगह बनाए रखी है।

जो रूट

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट में उनका क्लास अलग है। उन्होंने 889 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। जो रूट की तकनीक और अनुभव ने उन्हें लगातार विश्व स्तरीय बल्लेबाजों में शुमार किया है। वहीं रूट फिलहाल इंग्लैंड के एजबेस्टन में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।

हैरी ब्रूक

भारत के खिलाफ चल रह पांच मैचो की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आक्रामक खेल से सभी का ध्यान खींचा है। 874 रेटिंग अंकों के साथ वह दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2024 में खेले गए टेस्ट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी, जिसने उन्हें इस ऊंचाई तक पहुंचाया।

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन 867 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिग में तीसरे स्थान पर हैं। साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में 919 की करियर की बेस्ट रेटिंग तक पहुंचने वाले विलियमसन ने लगातार अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया है।

यशस्वी जायसवाल

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप-5 में एंट्री की है। 851 रेटिंग अंकों के साथ वह चौथे नंबर पर हैं। 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में उनका दमदार प्रदर्शन और 854 की करियर हाई रेटिंग ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में उन्होंने शानदार शतक लगाकर खुद को साबित किया है।

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 816 रेटिंग अंकों के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। हालांकि उनकी करियर-हाई रेटिंग 947 की रही है। जो की साल 2018 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलकर आई थी, लेकिन उनकी रैटिंग में हालिया गिरावट के बावजूद वह टॉप-5 में बने हुए हैं।

Next Story