Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ICC ने जारी की महिला खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग! स्मृति मंधाना नंबर-1 पर काबिज, जेमिमा रोड्रीग्स को हुआ नुकसान, जानें टॉप 10 में कौन-कौन

Shilpi Narayan
30 Dec 2025 7:00 PM IST
ICC ने जारी की महिला खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग! स्मृति मंधाना नंबर-1 पर काबिज, जेमिमा रोड्रीग्स को हुआ नुकसान, जानें टॉप 10 में कौन-कौन
x

नई दिल्ली। ICC की ताजा रैंकिंग में भारतीय महिला खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन की वजह से शेफाली वर्मा अब टी20 में दुनिया की छठे नंबर की बल्लेबाज बन गई हैं। लेकिन जेमिमा रोड्रीग्स को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। हालांकि स्मृति मंधाना अभी टी20 फॉर्मेट में भारत की नंबर-1 बल्लेबाज बनी हुई हैं। वहीं राधा यादव और श्रेयंका पाटिल को भी नुकसान हुआ है।

शेफाली वर्मा को हुआ फायदा

बता दें कि भारत की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 से ही जबरदस्त फॉर्म में हैं। शेफाली वर्मा ने चार स्थान की छलांग लगाते हुए टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में छठा स्थान हासिल कर लिया है। वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने 87 रनों की मैच विजेता पारी खेली थी। वहीं श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक सीरीज के 4 मैचों में 118 के शानदार औसत से 236 रन बनाए हैं। जेमिमा रोड्रीग्स एक स्थान के नुकसान के साथ दसवें पायदान पर चली गई हैं। स्मृति मंधाना भारत की टॉप टी20 बल्लेबाज हैं, जो अभी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं और उनके 767 रेटिंग अंक हैं।

रेणुका ठाकुर ने टॉप-10 में ली एंट्री

विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने एक तूफानी बल्लेबाज के रूप में पहचान कायम कर ली है। वो 7 स्थान के फायदे के साथ संयुक्त रूप से 20वें नंबर पर आ गई हैं। टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में रेणुका ठाकुर ने 8 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-10 में एंट्री ले ली है। रेणुका ठाकुर अब रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की मलाबा के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर आ गई हैं। रेणुका गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में अकेली भारतीय हैं। राधा यादव और श्रेयंका पाटिल को भी नुकसान झेलना पड़ा है।

Next Story