
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- T20 वर्ल्ड कप पर आज...
T20 वर्ल्ड कप पर आज ICC लेगी अंतिम फैसला... बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मिलेगी एंट्री!

नई दिल्ली। आईसीसी (ICC) आज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होने और उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने का औपचारिक फैसला ले सकती है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत में खेलने से इनकार कर दिया था। आईसीसी ने उनके वेन्यू बदलने के अनुरोध को 14-2 के भारी बहुमत से खारिज कर दिया है। आईसीसी चेयरमैन जय शाह वर्तमान में दुबई में हैं और आज इस विवाद पर अंतिम मुहर लग सकती है।
स्कॉटलैंड की एंट्री
रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह ग्रुप C में शामिल करने की पूरी तैयारी है। स्कॉटलैंड को पहले ही अनौपचारिक रूप से अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी 2026 से भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में शुरू होने जा रहा है।
वित्तीय नुकसान
जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप ना खेलने का फैसाल तो ले लिया है लेकिन इस फैसले से बांग्लादेश को लगभग 240 करोड़ रुपये का बड़ा वित्तीय नुकसान होने का अनुमान है।
ग्रुप C का नया स्वरूप (संभावित)
स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह सीधे ग्रुप में रखा जाएगा ताकि टूर्नामेंट के मूल शेड्यूल में बदलाव न करना पड़े।
ग्रुप C की टीमें
- इंग्लैंड
- वेस्टइंडीज
- स्कॉटलैंड (संभावित)
- नेपाल
- इटली




