Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ICC का सख्त फैसला! बांग्लादेश को भारत में ही खेलने होंगे मैच, वरना होगी बड़ी कार्रवाई

Anjali Tyagi
7 Jan 2026 10:51 AM IST
ICC का सख्त फैसला! बांग्लादेश को भारत में ही खेलने होंगे मैच, वरना होगी बड़ी कार्रवाई
x

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा भारत से बाहर आगामी T20 विश्व कप 2026 के मैचों के वेन्यू बदलने के अनुरोध को खारिज कर दिया है। ICC ने स्पष्ट कर दिया है कि बांग्लादेश टीम को टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा करनी होगी, वरना उन्हें अंक गंवाने का जोखिम उठाना पड़ेगा।

ICC का रुख साफ

BCB ने मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम से रिलीज़ किए जाने के बाद सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने मैच भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग की थी। ICC को सुरक्षा संबंधी कोई विश्वसनीय इनपुट (threat) नहीं मिला, जिसके आधार पर मैचों का स्थान बदला जा सके। टूर्नामेंट का कार्यक्रम और स्थान अपरिवर्तित रहेंगे। बांग्लादेश के मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही होंगे।

ऑनलाइन बैठक में हुई चर्चा

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आईसीसी और बीसीबी के अधिकारियों के बीच एक ऑनलाइन बैठक हुई। इस बैठक में आईसीसी ने साफ शब्दों में कहा कि उसके पास ऐसा कोई सुरक्षा आकलन नहीं है, जिससे यह साबित हो कि भारत में खेलने के दौरान बांग्लादेशी टीम को कोई खास खतरा है। इसी कारण आईसीसी ने टूर्नामेंट के शेड्यूल या वेन्यू में बदलाव की कोई जरूरत नहीं मानी है।

बांग्लादेश के आगामी मैच

बांग्लादेश T20 विश्व कप 2026 में अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा।

7 फरवरी - बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज

9 फरवरी - बांग्लादेश बनाम इटली

14 फरवरी - बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड

17 फरवरी - बांग्लादेश बनाम नेपाल

Next Story