Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ICICI बैंक ने ग्राहकों को दोबारा दिया झटका! बैंकिंग सेवाओं पर शुल्क संरचना में किया बदलाव, कैश लेनदेन पर मुफ्त सीमा घटा दी

Shilpi Narayan
12 Aug 2025 8:30 PM IST
ICICI बैंक ने ग्राहकों को दोबारा दिया झटका! बैंकिंग सेवाओं पर शुल्क संरचना में किया बदलाव, कैश लेनदेन पर मुफ्त सीमा घटा दी
x
अब महीने में केवल तीन बार कैश जमा या निकासी मुफ्त होगी। चौथी ट्रांजैक्शन से हर बार ₹150 शुल्क देना होगा।

नई दिल्ली। देश के प्रमुख निजी बैंक ICICI ने 1 अगस्त 2025 से सेविंग्स अकाउंट धारकों के लिए कई बैंकिंग सेवाओं पर शुल्क संरचना में बदलाव किया है। वहीं इन बदलावों का सीधा असर लाखों ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। इसको लेकर बैंक का कहना है कि बढ़ते ऑपरेशनल खर्च और नकद लेनदेन पर निर्भरता घटाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

नॉन-मेट्रो में पांच मुफ्त ट्रांजैक्शन की होगी अनुमति

बता दें कि ICICI बैंक ने कैश लेनदेन पर मुफ्त सीमा घटा दी है। अब महीने में केवल तीन बार कैश जमा या निकासी (ब्रांच या कैश रिसाइक्लर मशीन) मुफ्त होगी। चौथी ट्रांजैक्शन से हर बार ₹150 शुल्क देना होगा। मासिक ₹1 लाख तक नकद लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं है, लेकिन इसके ऊपर हर ₹1,000 पर ₹3.5 या न्यूनतम ₹150 (जो ज्यादा हो) शुल्क वसूला जाएगा। थर्ड पार्टी कैश जमा/निकासी की सीमा ₹25,000 प्रति ट्रांजैक्शन तय की गई है, ताकि सुरक्षा और ट्रैकिंग आसान हो सके। ATM से नकद निकालने के नियम भी बदल गए हैं। मेट्रो शहरों में अन्य बैंकों के ATM से तीन मुफ्त ट्रांजैक्शन और नॉन-मेट्रो में पांच मुफ्त ट्रांजैक्शन की अनुमति होगी।

ट्रांजैक्शन का अतिरिक्त लगेगा शुल्क

हालांकि इसके बाद हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹23 और नॉन-फाइनेंशियल (बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट) पर ₹8.5 शुल्क लगेगा। अंतरराष्ट्रीय ATM निकासी पर ₹125 और 3.5% करेंसी कन्वर्जन शुल्क लागू रहेगा। वहीं बैंक ने कई अन्य सेवाओं के चार्ज भी संशोधित किए हैं। सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे के बाद या छुट्टियों में ₹10,000 से ज्यादा कैश जमा करने पर ₹50 प्रति ट्रांजैक्शन का अतिरिक्त शुल्क लगेगा। डिमांड ड्राफ्ट पर ₹1,000 पर ₹2 शुल्क (न्यूनतम ₹50, अधिकतम ₹15,000) तय किया गया है।

रिप्लेसमेंट कार्ड के लिए ₹300 देना होगा

दरअसल, डेबिट कार्ड वार्षिक शुल्क अब शहरी क्षेत्रों में ₹300 और ग्रामीण में ₹150 है जबकि रिप्लेसमेंट कार्ड के लिए ₹300 देना होगा। SMS अलर्ट का शुल्क ₹0.15 प्रति संदेश (अधिकतम ₹100 प्रति तिमाही) रहेगा। हालांकि इसमें ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप या UPI के जरिए NEFT और IMPS ट्रांजैक्शन पूरी तरह मुफ्त हैं। ब्रांच से RTGS कराने पर ₹2 लाख से ₹5 लाख तक ₹20 और ₹5 लाख से ऊपर ₹45 शुल्क लगेगा।

Next Story