Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ICICI प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए सेबी में दाखिल किए दस्तावेज

DeskNoida
16 July 2025 3:00 AM IST
ICICI प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए सेबी में दाखिल किए दस्तावेज
x
प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें 1.76 करोड़ इक्विटी शेयर प्रमोटर UK स्थित प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स द्वारा बेचे जाएंगे।

ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC), जो कि ICICI बैंक की सहायक कंपनी है, ने पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास प्रारंभिक दस्तावेज (DRHP) दाखिल किए हैं ताकि वह अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) ला सके।

दायर किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें 1.76 करोड़ इक्विटी शेयर प्रमोटर UK स्थित प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स द्वारा बेचे जाएंगे। इस निर्गम में कोई नई इक्विटी जारी नहीं की जाएगी, इसलिए कंपनी को इस प्रस्ताव से सीधे कोई पूंजी प्राप्त नहीं होगी। IPO से जो भी राशि आएगी, वह पूरी तरह से शेयर बेचने वाले प्रमोटर को जाएगी।

ICICI बैंक वर्तमान में AMC में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है, जबकि शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स के पास है।

28 जून को ICICI बैंक ने बोर्ड की बैठक में अपनी हिस्सेदारी को 2 प्रतिशत और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यह कदम मुख्य रूप से कंपनी द्वारा स्टॉक-आधारित मुआवजा देने की स्थिति में बहुमत हिस्सेदारी बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।

फरवरी 2025 में बैंक ने स्पष्ट किया था कि वह अपनी बहुमत हिस्सेदारी बनाए रखेगा, भले ही उसका ज्वॉइंट वेंचर पार्टनर प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स फंड हाउस में लिस्टिंग और आंशिक हिस्सेदारी बिक्री की योजना बना रहा हो।

इस लिस्टिंग के साथ ICICI प्रूडेंशियल AMC भारत में सूचीबद्ध होने वाली पांचवीं एसेट मैनेजमेंट कंपनी बन जाएगी। इससे पहले HDFC AMC, UTI AMC, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, श्रीराम AMC और निप्पॉन इंडिया AMC स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध हो चुके हैं।

यह ICICI ग्रुप की पांचवीं कंपनी होगी जो शेयर बाजार में लिस्ट हो रही है — इससे पहले ICICI बैंक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस और ICICI सिक्योरिटीज पहले से सूचीबद्ध हैं।

ICICI प्रूडेंशियल AMC म्यूचुअल फंड प्रबंधन, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सेवाएं, वैकल्पिक निवेश कोष (AIF) का संचालन और विदेशी निवेशकों के लिए निवेश परामर्श सेवाएं देती है। कंपनी का वैकल्पिक निवेश व्यवसाय (PMS, AIF और ऑफशोर बिजनेस) भी तेजी से बढ़ रहा है।

इस IPO को 18 मर्चेंट बैंकों द्वारा मैनेज किया जाएगा, जिनमें सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, बोफा सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, SBI कैपिटल मार्केट्स और ICICI सिक्योरिटीज शामिल हैं।

Next Story