Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तेजस्वी सूत्र को मूत्र मानते हैं तो हम भी तेजस्वी के ज्ञान को कचरा मानते हैं...तेजस्वी के बयान पर बिहार में सियासी पारा हाई

Shilpi Narayan
14 July 2025 6:29 PM IST
तेजस्वी सूत्र को मूत्र मानते हैं तो हम भी तेजस्वी के ज्ञान को कचरा मानते हैं...तेजस्वी के बयान पर बिहार में सियासी पारा हाई
x
बीजेपी नेता ने लिखा कि अब मनोज झा से मिले उधार के मौखिक-लिखित ज्ञान से तेजस्वी कब तक खुद को ज्ञानी साबित करते रहेंगे।

पटना। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एक बयान पर बिहार में सियासी पारा हाई है। वहीं विपक्ष उनके इस बयान को आड़े हाथ ले रहा है। बीजेपी नेता निखिल आनंद ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार एक्स पर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यादव सूत्र को मूत्र मानते हैं तो हम भी तेजस्वी यादव के ज्ञान को कचरा मानते हैं।

शीर्ष संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की

बता दें कि तेजस्वी के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी कहा कि ये लोग अब मीडिया के स्रोतों का दुरुपयोग कर रहे हैं क्योंकि ये लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ हैं। चाहे वो मीडिया हो, चुनाव आयोग हो, या सुप्रीम कोर्ट हो, जो लोग निष्पक्ष रूप से काम कर रहे हैं और संविधान के आदेश को लागू कर रहे हैं, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को उनसे दिक्कत है। ये वही गठबंधन है जिसने शीर्ष संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है।

शिक्षा प्राप्त नहीं की है तो शब्दकोश सीमित हैं

वहीं निखिल आनंद ने आगे कहा कि तेजस्वी से ऐसी जुबानी चूक इसलिए संभव है क्योंकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर ज्यादा शिक्षा प्राप्त नहीं की है तो शब्दकोश सीमित हैं और किसी भी विषय पर ज्यादा बोलेंगे या ज्ञान झाड़ने की कोशिश करेंगे तो पोल खुलनी तय है। बीजेपी नेता ने आगे लिखा कि अब मनोज झा से मिले उधार के मौखिक-लिखित ज्ञान से तेजस्वी कब तक खुद को ज्ञानी साबित करते रहेंगे।

तेजस्वी यादव की जुबान फिसली

दरअसल, तेजस्वी यादव की जुबान फिसल गई और वे आपा खो बैठे। इस बात का जिक्र हुआ कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज होने की आशंका है। इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि क्या चुनाव आयोग की तरफ से कोई प्रेस नोट आया है? क्या कोई दस्तावेज जारी हुआ है? यह खबर कहां से आई? सूत्र ऐसा कह रहे हैं। ये वही सूत्र हैं, जिन्होंने पाकिस्तान पर कब्जा किया था। उन्होंने कहा कि ये वही सूत्र हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लाहौर, कराची और इस्लामाबाद पर कब्जा किया था। हम ऐसे सूत्र को मूत्र मानते हैं, जिससे दुर्गंध फैलती है। तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी हमलावर है।

Next Story