Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अगर आप सच्चे हिंदुस्तानी हैं तो आपको यह नहीं कहना चाहिए...मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, जानें पूरा मामला

Shilpi Narayan
4 Aug 2025 12:02 PM IST
अगर आप सच्चे हिंदुस्तानी हैं तो आपको यह नहीं कहना चाहिए...मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार, जानें पूरा मामला
x
कोर्ट ने कहा आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर कब कब्जा कर लिया? विश्वसनीय जानकारी क्या है? एक सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा।

नई दिल्ली। भारतीय सेना पर कथित टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया था। अब इस मामले में कांग्रेस नेता को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ ट्रायल कोर्ट के समन पर रोक लगाई है। कोर्ट ने मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो ऐसी बातें नहीं कहेंगे।

कोर्ट ने तीन सप्ताह में जवाब मांगा

दरअसल, जस्टिस दत्ता ने कहा कि आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर कब कब्जा कर लिया? विश्वसनीय जानकारी क्या है? एक सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा। जब सीमा पार कोई विवाद हो तो क्या आप ये सब कह सकते हैं? आप संसद में सवाल क्यों नहीं पूछ सकते?

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी से कहा कि आपने हाईकोर्ट में दूसरी लाइन ली थी। सिंघवी ने कहा कि एक तरीका है कि आप विपक्ष के नेता बन जाएं और सब को बदनाम करें। लेकिन यहां ऐसा नहीं था। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया। रोक लगा दी। साथ ही कोर्ट ने तीन सप्ताह में जवाब मांगा।

इसका क्या नतीजा निकलेगा

बता दें कि इस दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि 2000 किलोमीटर जमीन चीनियों ने कब्जा कर ली है। आप विपक्ष के नेता हैं, संसद में अपनी बात कहें, सोशल मीडिया पर नहीं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आप सच्चे हिंदुस्तानी हैं तो आपको यह नहीं कहना चाहिए? वहीं कोर्ट ने आगे कहा कि आपके पास भले ही अभिव्यक्ति कि स्वतंत्रता है, लेकिन यह क्यों कहा। आप एक जिम्मेदार नेता हैं। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता सिंघवी ने कहा कि अगर विपक्ष के नेता के तौर पर वह यह सब नहीं कह सकते, तो इसका क्या नतीजा निकलेगा?

राहुल गांधी ने दिया था यह बयान

बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था क्योंकि उन्होंने सेना को लेकर टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सैनिकों की पिटाई कर रहे हैं। वहीं उन्होंने यह टिप्पणी 2022 में राजस्थान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई थी। राहुल गांधी ने कहा था कि लोग भारत जोड़ो यात्रा, अशोक गहलोत और सचिन पायलट वगैरह के बारे में इधर-उधर पूछेंगे। लेकिन वे चीन के 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन पर कब्जा करने, 20 भारतीय सैनिकों को मारने और अरुणाचल प्रदेश में हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में एक भी सवाल नहीं पूछेंगे। भारतीय प्रेस उनसे इस बारे में एक सवाल भी नहीं पूछता। उनके इसी बयान को लेकर मामला दर्ज किया गया था।

Next Story