Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कल आप धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने बागेश्वर धाम जा रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें, आज धाम में हुए हादसे में एक की मौत, 10 घायल

Shilpi Narayan
3 July 2025 1:06 PM IST
कल आप धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने बागेश्वर धाम जा रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें, आज धाम में हुए हादसे में एक की मौत, 10 घायल
x
बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले आरती के बाद टीन शेड गिरा

छतरपुर। बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा हुआ है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से एक दिन पहले सुबह आरती के बाद टीन शेड गिर गया। इस दौरान लोहे का एंगल एक श्रद्धालु के सिर पर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 10 अन्य लोग घायल हो गए।

बारिश से बचने के लिए लोग टेंट के नीचे हुए थे इकट्ठा

बता दें कि छतरपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक को मृत अवस्था में लाया गया था। उसका पोस्टमॉर्टम किया गया है। एक मरीज सीटी स्कैन किया गया है। उसकी हालत ठीक है जबकि घायल श्रद्धालु ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े 7 बजे हुआ, जब बारिश से बचने के लिए लोग टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे। वहीं मृतक श्रद्धालु की पहचान अयोध्या निवासी राजेश कुमार कौशल के रूप में हुई है। वे अपने परिवार के 6 लोगों के साथ बागेश्वर गए थे। शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है, जिसके लिए वे दर्शन करने आए थे।

श्रद्धालुओं से की जा रही है अपील

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में ही मौजूद हैं। बागेश्वर धाम के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से जन्मदिन को लेकर श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है। आज सुबह ही लिखा कि सिर्फ एक दिन शेष…पूज्य सरकार के जन्मोत्सव में…आप सभी सादर आमंत्रित है बागेश्वर धाम पीठ पर...

देशभर से लाखों श्रद्धालु होते हैं शामिल

बता दें कि धीरेंद्र बागेश्वर धाम में कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन को एक बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है। जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से अपील की है कि वे उन्हें जन्मदिन के मौके पर उपहार के रूप में ईंटें दान करें। इस ईंट का इस्तेमाल अस्पताल बनाने में किया जाएगा।

Next Story