Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अगर आप वैष्णो देवी यात्रा पर जाने का बना रहे हैं प्लान तो कर दें कैंसिल, इतने दिनों के लिए रद्द हुई यात्रा, मचैल माता यात्रा भी स्थगित

Anjali Tyagi
4 Oct 2025 6:30 PM IST
अगर आप वैष्णो देवी यात्रा पर जाने का बना रहे हैं प्लान तो कर दें कैंसिल, इतने दिनों के लिए रद्द हुई यात्रा, मचैल माता यात्रा भी स्थगित
x
श्राइन बोर्ड के मुताबिक जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा स्थगित रहेगी।

जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने भारी बारिश के कारण भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने के खतरे को देखते हुए वैष्णो देवी के बाद मचैल माता यात्रा को स्थगित कर दिया है। बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी खराब मौसम संबंधी सलाह के बाद इस यात्रा को 5 से 7 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया।

क्या है कारण

- खराब मौसम और भारी बारिश की चेतावनी।

- तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, क्योंकि भूस्खलन और सड़कों के धंसने का खतरा है।

3 दिन के लिए स्थगित हुई वैष्णो देवी यात्रा

बता दें कि इससे पहले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 03 अक्टूबर को तीन दिनों के लिए वैष्णो देवी यात्रा स्थगित करने की घोषणा की थी। श्राइन बोर्ड के मुताबिक जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा स्थगित रहेगी। हाल के दिनों में कटड़ा से भवन तक जाने वाले रास्तों पर कई जगह चट्टानें खिसकने और पानी भरने जैसी घटनाएं सामने आई थीं, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

फिर कब शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा

जानकारी के मुताबिक श्राइन बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी खराब मौसम की एडवाइजरी के मद्देनजर, वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक स्थगित रहेगी। यात्रा 8 अक्टूबर को फिर से शुरू होगी।

35 से अधिक श्रद्धालुओं की हुई थी मौत

बता दें कि जम्मू संभाग में 26 अगस्त को अत्यधिक खराब मौसम के दौरान माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन होने से 35 से अधिक तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी और 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इसके कारण माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी।

Next Story