Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अगर आप ट्रेन से कहीं जानें का बना रहे हैं प्लान तो पढ़ लें यह खबर, नहीं तो हो सकती है परेशानी, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल

Shilpi Narayan
23 May 2025 12:30 PM IST
अगर आप ट्रेन से कहीं जानें का बना रहे हैं प्लान तो पढ़ लें यह खबर, नहीं तो हो सकती है परेशानी, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल
x

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे आए दिन अलग-अलग कारणों की वजह से ट्रेनों के रूटों में बदलाव करती है। इतना ही नहीं रेलवे कई ट्रेनों को कैंसिल करती है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं इस वक्त रेलवे से एक ऐसी ही खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है।

जून के महीने में कई ट्रेनें प्रभावित

बता दें भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ाता जा रहा है। अपने इस काम को करने के लिए रेलवे को अलग-अलग रेल डिविजनों पर नई-नई रेल लाइन जोड़नी पड़ती है और इस काम के लिए कई बार बहुत सी ट्रेनें प्रभावित होती हैं। जिसकी वजह से कई ट्रेनों के रूट बदलने पड़ते हैं। वहीं कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती हैं। मई भी रेलवे ने काफी ट्रेनें कैंसिल की है। अब रेलवे से जानकारी मिली है कि जून के महीने में भी कई ट्रेनें कैंसिल की गई है।

हाल ही में पश्चिम मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर डिविजन में आने वाले न्यू कटनी जंक्शन पर विकास कार्य किए जाने हैं। कटंगी खुर्द से झालवाड़ा स्टेशन तक नई रेल लाइन जोड़ने का काम होना है। जिस वजह से जून के महीने में कई ट्रेनें प्रभावित हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कुल 18 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

इन ट्रेनों को किया कैंसिल

-ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस दो से सात जून तक के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस तीन से आठ जून तक के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एक से सात जून के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस तीन से नौ जून तक के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस दो, चार और छह जून के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस तीन, पांच और सात जून के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दो और पांच जून के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस तीन और छह जून के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस तीन और छह जून के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस चार और सात जून के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस एक जून के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दो जून के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस पांच जून को कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस सात जून को कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर तीन, पांच और सात जून के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर तीन, पांच और सात जून के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू दो से सात जून के लिए कैंसिल।

-ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू तीन से आठ जून के लिए कैंसिल।

Next Story