
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अगर आपको भी इस हफ्ते...
अगर आपको भी इस हफ्ते बैंक का काम है, तो छुट्टियों का लिस्ट चेक कर लें

नई दिल्ली। आज से नया हफ्ता शुरू हो गया है। इस हफ्ते लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाला है। बता दें कि एक हफ्ते के बीच बैंक भिन्न-भिन्न राज्यों में अलग-अलग दिन बंद रहेंगे। RBI की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, त्योहारों की वजह से इस हफ्ते देश के कुछ हिस्सों में बैंक चार दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको भी इस हफ्ते बैंक से जुड़े अपने किसी जरूरी काम को निपटाना है, तो छुट्टियों के बारे में पहले जान लें।
इन दिनों में रहेगी छुट्टी
5 नवंबर — गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और रहस पूर्णिमा के अवसर पर आइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
6 नवंबर— बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से पटना में बैंक बंद रहेंगे। शिलांग में भी नोंगक्रेम नृत्य के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। बता दें कि यह त्योहार पांच दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें पुरुष और महिलाएं पारंपरिक नृत्य करते हैं। इसमें बकरे की भी बलि दी जाती है।
7 नवंबर— वांगला उत्सव के उपलक्ष्य में शिलांग में सभी बैंक बंद रहेंगे। इस पर्व में आदिवासी लोग सालजोंग या सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए बलि चढ़ाते हैं।
8 नवंबर- बेंगलुरु में कनकदास जयंती मनाई जाएगी इसलिए इस दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि यह दिन कवि और समाज सुधारक श्री कनकदास को समर्पित है।




