
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- गाड़ी से टक्कर मारकर...
गाड़ी से टक्कर मारकर भागेंगे तो पुलिस ना सही AI दबोच लेगा! जानें पत्नी के शव को बाइक पर बांधकर ले जाने के चर्चित केस में एआई ने क्या किया

नागपुर। कुछ दिन पहले नागपुर से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया था। एक ट्रक ने तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। हादसे में महिला ग्यारसी यादव की मौके पर मौत हो गई। मगर अब आरोपी ट्रक ड्राइवर को Marvel AI की मदद से ट्रैक कर 700 किलोमीटर दूर यूपी से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि आरोपी की पहचान केवल लाल पट्टियों से की गई।
क्या था पूरा मामला
दरअसल कुछ दिनों पहले ट्रक ने एक मोटरसाइकल सवार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में महिला ग्यारसी यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति इस घटना के गवाह बने थे। यह घटना सोशल मीडिया में तब सुर्खियों में आई, जब महिला के पति अमित अपनी पत्नी के शव को मोटरसाइकल पर बांधकर घर ले गया। इस घटना ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया।
लाल पट्टियां बनीं सबसे बड़ा सुराग
बता दें कि हादसे के बाद नागपुर पुलिस के पास आरोपी को पहचानने का कोई खास सबूत नहीं था। जानकारी सिर्फ इतनी थी कि ट्रक पर लाल रंग की पट्टियां थीं। पुलिस ने महाराष्ट्र सरकार की Marvel AI कंपनी से मदद ली। कंपनी ने घटना स्थल और आसपास के टोल प्लाजा के CCTV फुटेज इकट्ठा कर उन्हें AI सिस्टम में डाला। कुछ ही मिनटों में सिस्टम ने उस ट्रक की पहचान कर ली, जिसकी जानकारी हादसे से मेल खा रही थी। ट्रैकिंग से पता चला कि ट्रक इस समय उत्तर प्रदेश में है। जिसके बाद पूरा केस खुल गया।
AI तकनीक बनी गेम चेंजर
पुलिस ने महाराष्ट्र सरकार की Marvel AI कंपनी की मदद ली। इस कंपनी ने घटना स्थल और नजदीकी टोल नाकों के CCTV फुटेज इकट्ठा कर AI सिस्टम में फीड किए। कुछ ही मिनटों में सिस्टम ने एक ट्रक की पहचान कर ली, जो हादसे से मेल खा रहा था। ट्रैकिंग से पता चला कि वही ट्रक इस वक्त उत्तर प्रदेश में चल रहा है।
700 किलोमीटर दूर हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक खबर मिलते ही नागपुर पुलिस की एक विशेष टीम को उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। जहां टीम ने वहां से आरोपी ड्राइवर सत्यपाल खरीक और ट्रक को गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि यह देश का पहला मामला है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इतनी दूर बैठे आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की गई।
पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नई क्रांति
नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने कहा कि, यह मामला साबित करता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य में अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस का बड़ा हथियार बनेगा। महाराष्ट्र सरकार की Marvel AI कंपनी पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला सकती है।