
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- "चिल्लाए तो गला रेत...
"चिल्लाए तो गला रेत दूंगी"—सुहागरात पर खुली लुटेरी दुल्हन की साजिश, मां और पति के साथ मिली पुलिस के हत्थे

सोनभद्र जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की पोल सुहागरात पर खुल गई। दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन का घूंघट उठाया, सामने जो चेहरा आया उसने उसके होश उड़ा दिए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, दुल्हन ने उसके गले पर चाकू रख दिया और धमकी दी – “अगर चिल्लाए तो गला रेत दूंगी।” डर के मारे दूल्हा कुछ बोल नहीं पाया, इसी दौरान दुल्हन की मां ने घर में रखे जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच की तो लुटेरी दुल्हन और उसका पूरा गिरोह सामने आ गया। पुलिस ने लिलासी मोड़ के पास से दुल्हन रानी कुमारी, उसकी मां माया देवी और पति रवि रंजन मौर्य को गिरफ्तार किया। इनके पास से 95 हजार रुपये नगद, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पायल और लाल जोड़ा बरामद हुआ है। गिरोह का सरगना कृष्णा मौर्य और उसका साथी राजू माली फिलहाल फरार हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जालौर (राजस्थान) के आसाना गांव निवासी रमेश कुमार ने आईजीआईएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि म्योरपुर क्षेत्र के कुछ लोगों ने शादी का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी की। विवाह के बाद दुल्हन जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे शादी का झांसा देकर लोगों को ठगते हैं। गिरोह का सरगना कृष्णा मौर्य अपने साथियों के जरिए वर पक्ष से संपर्क करता है। वे शादी कराने के नाम पर रकम वसूलते हैं और फिर लुटेरी दुल्हन मौके का फायदा उठाकर जेवर और नकदी लेकर भाग जाती है।
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह के शिकार अधिकतर लोग दूसरे राज्यों के होते हैं। कई बार वे शर्म या दूरी के कारण शिकायत दर्ज नहीं करा पाते, जिससे गिरोह लंबे समय तक सक्रिय रहा। आरोपियों ने बताया कि 29 अक्टूबर को उन्होंने जालौर के रमेश कुमार से शादी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये के जेवर और नकदी ठगे। जब वे रॉबर्ट्सगंज में जेवर बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। यह मामला एक बार फिर लोगों को सचेत करता है कि शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं, इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है।




