Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आप भी करते है WhatsApp पर अनगिनत चैट और मैसेज तो हो जाइयें सावधान! अब लगेगी मंथली लिमिट

Anjali Tyagi
18 Oct 2025 7:30 PM IST
आप भी करते है WhatsApp पर अनगिनत चैट और मैसेज तो हो जाइयें सावधान! अब लगेगी मंथली लिमिट
x

नई दिल्ली। क्या आप भी WhatsApp पर अनगिनत चैट और मैसेज करते है। आपकी चैट लिस्ट में बिजनेस और ढेरों प्रमोशनल मैसेज भरे होते हैं। इस स्पैम को रोकने के लिए व्हाट्सऐप एक नया कदम उठाने जा रही है। इसके तहत ऐसे लोगों को भेजे जाने वाले मैसेज पर मंथली लिमिट लग सकती है, जो रिप्लाई नहीं करते। यह फैसला बिजनेसेस के साथ-साथ यूजर्स पर भी लागू होगा। इसको लेकर सीमा नाम के फीचर की टेस्टिंग चल रही है

कैसे काम करेगा सिस्टम?

इस समस्या से निपटने के लिए WhatsApp एक मासिक मैसेज कैप या सीमा नाम के फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर उन यूजर्स और कंपनियों के लिए, जो अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट के बाहर के लोगों को मैसेज भेजते हैं। जब भी आप किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज भेजेंगे, जिसने जवाब नहीं दिया है तो वह आपकी मासिक सीमा में गिना जाएगा।

कैसे करेगी काम

उदाहरण के तौर पर आपने किसी को 2 मैसेज भेजे और उसने उसका रिप्लाई नहीं किया तो ये 2 मैसेज मंथली कोटा में गिने जाएंगे। इसमें उन यूजर्स के पास भेजे गए मैसेज की गिनती नहीं होगी, जिनके साथ आप चैटिंग करते हैं या जो आपके मैसेज पर रिप्लाई करते हैं।

आम यूजर्स पर नहीं पड़ेगा

जानकारी के मुताबिक आम लोगों के खुशखबरी ये है कि इस बदलाव से आम यूजर्स और उनकी चैटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस फैसले का असर उन लोगों और बिजनेस अकाउंट्स पर होगा, जो एक ब्लक या स्पैम मैसेज भेजते हैं।

Next Story