
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- IFFM 2025: मेलबर्न में...
IFFM 2025: मेलबर्न में भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करते हुए आमिर खान नहीं भूले अपने देश की रीति-रिवाज, इस वजह से चर्चा में छाए

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान फिल्म 'कुली' को लेकर पहले से चर्चा में हैं। अब आमिर खान ने दीप प्रज्वलित कर भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (आईएफएफएम) का आधिकारिक उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में वह अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे। इसके बाद उन्होंने लैम्प जला कर इस प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस मौके पर आमिर खान ने कई बातें कहीं।
आमिर खान ने लैंप जलाकर किया उद्घाटन
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का उद्घाटन करते हुए आमिर खान ने कहा 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की शुरुआत करना गर्व की बात है। यहां एक साथ होना और सिनेमा का जश्न मनाना वाकई बड़ी बात है। मैं कई वर्षों के बाद यहां आया हूं और मैं बहुत खुश हूं। मेरे साथी अक्सर आईएफएफएम की तारीफ किया करते थे। अब जब मैं यहां आया हूं तो मैं खुद अच्छा महसूस कर रहा हूं।'
भारतीय रीति रिवाजों और परंपराओं का किया आमिर ने सम्मान
आमिर खान अंतरराष्ट्रीय धरती पर होते हुए भी अपनी रीति-रिवाजों और परंपराओं को नहीं भूलें बल्कि उन्होंने भारतीय रीति रिवाजों और परंपराओं का सम्मान किया। महोत्सव में दीप जलाने से पहले अपने जूते उतार दिए।
महोत्सव निदेशक ने की आमिर की तारीफ
फिल्म 'बक्शो बोंडी' के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा 'मैं बक्शो बोंडी की टीम और महोत्सव में शामिल दूसरी सभी फिल्मों को शुभकामनाएं देता हूं। मेलबर्न के दर्शक इन फिल्मों और सिनेमा का आनंद लेंगे।' महोत्सव निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने कहा यह सम्मान की बात है कि आमिर खान ने आईएफएफएम 2025 का उद्घाटन किया है।
आमिर का मेलबर्न प्रेम
बता दें कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 14 से लेकर 24 अगस्त तक चलेगा। आमिर खान का मेलबर्न प्रेम मंच पर बात करते हुए आमिर खान ने कहा- "मेलबर्न आना मेरे लिए हमेशा खास रहता है। इंडियन फिल्म फेस्टिवल एक बेहतरीन पहल है, जो फिल्मों के जरिए अलग-अलग संस्कृतियों को जोड़ता है। मुझे उम्मीद है कि यहां दिखाई जाने वाली फिल्में दर्शकों के लिए यादगार अनुभव साबित होंगी।"