
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- यूपी के कौशांबी में 1...
यूपी के कौशांबी में 1 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने पंजाब से बिहार ले जाई जा रही शराब से भरे ट्रक से 1 करोड़ रुपये से अधिक की अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस दौरान ट्रक चालक और उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्रक अंग्रेजी शराब की खेप लेकर कौशांबी, चित्रकूट और सतना-रीवा होते हुए बिहार जा रहा है।
सूचना के आधार पर महवा घाट थाने की पुलिस टीम धाता मोड़ पहुंची। जब ट्रक को मंज़हनपुर रोड के धाता तिराहे पर रोका गया तो चालक और उसका साथी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिले के सेधवा थाना क्षेत्र के बमराला गांव निवासी रमेश कुमार और पप्पू राम के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक में चंडीगढ़ डिस्टिलर्स लिमिटेड, मोहाली (पंजाब) द्वारा निर्मित अंग्रेजी शराब के 809 कार्टन लदे थे। बरामद शराब की कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।