Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजनाथ सिंह की अगुवाई में बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Shilpi Narayan
2 July 2025 11:51 AM IST
राजनाथ सिंह की अगुवाई में बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
x
इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं इस बैठक के लिए रक्षा मंत्री पटना पहुंच चुके हैं।

नई दिल्ली। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है। वहीं चुनाव से पहले बैठकों का दौर जारी है। बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना में होने जा रही है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं इस बैठक के लिए रक्षा मंत्री पटना पहुंच चुके हैं। बिहार में चुनाव है उस लिहाज से भी यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है।

सूची जारी करने के फैसले की सराहना की

दरअसल, इस बैठक में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए प्रेरित करने पर भी जोर दिया जाएगा। इसके अलावा दिलीप जायसवाल ने चुनाव आयोग द्वारा 2003 की मतदाता सूची जारी करने के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने 2003 की मतदाता सूची जारी करके एक सराहनीय कदम उठाया है। इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिली है, जिनका नाम पहले की मतदाता सूची में था, लेकिन बाद में हटा दिया गया था।

राजनीतिक प्रस्ताव किया जाएगा पेश

वहीं इस बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिसमें बिहार के विकास और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जाएगा। इसके साथ ही राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहेब का अपमान किया है, जो अस्वीकार्य है। हमारी कार्यसमिति इसकी कड़े शब्दों में निंदा करेगी।

हमारी रणनीति को और मजबूत करेगी

हालांकि दिलीप जायसवाल ने कहा कि कार्यसमिति इस दौरान एक नया संदेश देगी, जो बिहार की जनता को बीजेपी के विजन और विकास के एजेंडे से जोड़ेगा। हमारा लक्ष्य बिहार को विकास के पथ पर और तेजी से ले जाना है। यह बैठक हमारी रणनीति को और मजबूत करेगी।

Next Story