Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बैठक शुरु

Aryan
9 May 2025 10:23 AM IST
सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बैठक शुरु
x
बैठक में आगे की रणनीति और मौजूदा हालातों पर हुई बात।

नई दिल्ली देर रात पाकिस्तान के हमले के प्रयास के बाद सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अहम बैठक शुरु हो गई है। बैठक में देर रात हुई सैन्य कार्रवाई की समीक्षा की जा रही है। साथ ही इस बैठक में आगे की भी रणनीति तय की जाएगी।

मौजूदा हालातों पर चर्चा

सूत्रों के अनुसार, राजनाथ सिंह ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ स्थिति की समीक्षा की। देश के सैन्य नेतृत्व ने रक्षा मंत्री को पाकिस्तान के विफल मिसाइल हमले से पैदा हुए हालात के बारे में जानकारी दी।

नियंत्रण रेखा के पास धमाके

पाकिस्तान की ओर से फिर से मिसाइल और ड्रोन हमले किए जा रहे हैं। नियंत्रण रेखा के पास धमाकों की आवाज सुनी गई है। इसके बाद भारत के जवानों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। शहर में सायरन की आवाज फिर से गूंज रही है।

उधर प्रधानमंत्री ने भी जानकारी ली

पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के प्रयास के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मामले की जानकारी ली। राजनाथ सिंह समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री को सभी जानकारियां से अवगत करा सकते हैं। प्रधानमंत्री पाकिस्तान के द्वारा हो रही गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Next Story